Wed. Jan 22nd, 2025
    भारत और केन्या

    आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मज़बूत करने का संकल्प लेते हुए भारत और केन्या ने आतंकियों को वित्तपोषित करने से बचने की महत्वता पर जोर दिया है। साथ ही राष्ट्रों से वैश्विक आतंकियों और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ गंभीर और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

    इस समझौते को बुधवार को भारत और केन्या के बीच दूसरी जॉइंट कमिशन मीटिंग के दौरान अमल में लाया गया था। भारतीय प्रतिनिधि समूह का नेतृत्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कर रही थी। जबकि केन्या के प्रतिनिधि समूह का नेतृत्व विदेश मामलों की कैबिनेट सेक्रेटरी मोनिका जुमा कर रही थी।

    इस समिति ने कम्प्रेहेनशिप कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म पर जल्द निष्कर्ष की प्रतिक्रिया जाहिर की है। जो भी आतंक फैलाएगा या मदद करेगा, इसके लिए उत्तरदायी होगा। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और बहुपक्षीय स्तर पर अपने विचार साझा किये थे।

    इस जॉइंट कमिशन ने आतंकवाद की सभी रूपों की आलोचना की और जोर देते हुए कहा कि आतंकी गतिविधियां किसी भी प्रकार से न्यायसंगत नहीं हो सकती है। कमीशन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बर्बर आतंकी हमले की की आलोचना की। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

    केन्या के निर्बोई के दुसित होटल के काम्प्लेक्स में 15 जनवरी 2019 को हमला हुआ था, जिसमे 22 लोगों की हत्या हुई थी। भारत और केन्या के द्विपक्षीय संबंधों की जेसीएम व्यापक समीक्षा करेगा। इस चर्चा में रक्षा, सुरक्षा, लाइन ऑफ़ क्रेडिट, कपैसिटी बिल्डिंग, व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, जान संपर्क और निवेश पर अधिक फोकस दिया जायेगा।

    जॉइंट कमीशन लाइन ऑफ़ क्रेडिट के अंतर्गत परियोजनाओं की समीक्षा करेगा। दोनों पक्ष विकासशील परियोजनाओं को करीबी से मॉनिटर करने के लिए तैयार है। केन्या में भारत दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है। केन्या ने एग्रो प्रोसेसिंग, फ़ूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, टेक्सटाइल, लैदर, लैदर के उत्पादों और आईसीटी जैसे क्षेत्र में भारतीय निवेश को आमंत्रित किया है।

    केन्या के राष्ट्रपति ने जनवरी 2017 में भारत की यात्रा की थी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2016 में केन्या की यात्रा की थी। जॉइंट कमीशन का अगला सत्र केन्या में आयोजित होगा।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *