भारत की घातक गेंदबाजी

भारत बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच में भारत की 600 रन की जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन 154 रनों पर पांच विकेट गवां दिए हैं। भारत की और से उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने सधी गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरूआती विकेट झटके। खबर मिलने तक श्रीलंका की और से एंजेलो मैथ्यूज (54 रन) और दिलरुवान परेरा (6 रन) क्रीज़ पर मौजूद थे।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर और पुजारा के शतकों की मदद से 600 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। पारी की अंत में रहाणे (57 ) और हार्दिक पंड्या (50 ) ने जबरदस्त पारी खेलते हुए भारत को 600 की स्कोर तक पहुँचाया।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।