Wed. Jan 22nd, 2025
    कच्चा तेल

    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| भारत के कच्चे तेल के आयात का बिल सरकार की कोशिशों के बावजूद बढ़ता जा रहा है।

    केंद्र में आने वाली हर सरकार ने तेल आयात का बिल कम करने की कोशिश की है।

    रेटिंग एजेंसी मूडीज की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में तेल और गैस की खपत से तेलशोधक क्षमता और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, लेकिन घरेलू उत्पादन में स्थिरता के कारण कच्चे तेल का आयात बढ़ता जाएगा।

    सरकार तेल आयात पर निर्भरता घटाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है।

    मूडीज ने कहा, “सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के बावजूद इसमें कोई बड़ी तरक्की नहीं हो रही है, क्योंकि उच्च गुणवत्ता और टिकाऊ वाहनों का अभाव होने के साथ-साथ बैटरी चार्जिग स्टेशन की भी समस्या है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *