Sun. Sep 29th, 2024
    वीरेन्द्र सहवाग

    भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि पृथ्वी शाह और के एल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग के लिए उतारा जाना चाहिए। भारत और ऑसट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से ऐ़डिलेड में खेला जाएगा।

    सहवाग का मानना है कि राहुल और पृथ्वी से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए क्योंकि मुरली विजय को पहले भी ओपनिंग करने के कई मौके दिए गए हैं, लेकिन वह उन पर खरे नहीं उतरे।

    क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि ” अगर मैं कप्तान होता तो पूरी सीरीज मे के एल राहुल और पृथ्वी शाह से ओपनिंग करवाता क्योंकि मुरली विजय को कई बार मौके दिये गए हैं”। अगर किसी से आठ बार मैच की ओपनिंग करवाई जाए तो और वह इस पर खरे नहीं उतर सकता तो उसको अपने अगले मौके के लिए इंतजार करना चाहिए।

    पृथ्वी शाह ने हर बार पारी की शुरुआत करते हुए अपने आपको साबित किया हैं। उन्होनें अपनें डेब्यू मैच में शतक लगाया था और उसी मैच की अगली इनिंग में 60 रन और बनाए थे, वह भारत के भविष्य के बहतरीमन बल्लेबाजो में से एक हैं, तो उनको भारतीय टीम के लिए 10-12 साल का खेल खेलना हैं, और मुझे नहीं लगता मुरली विजय को टीम में जगह देनी चाहिए।

    विजय को इंग्लैंड की सीरीज के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी औऱ उनको पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी नहीं खिलाया गया था, और वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक मैच में भी रन बनाने में कामयाब नहीं रहें।

    भारत की तरफ से मुरली विजय ने अबतक 59 टेस्ट मैच खेले हैं। विजय ने 59 टेस्ट मैचों की 101 इनिंग में 39.33 की औसत से 3933 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 167 रन हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *