बुधवार को भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 12 सदस्यी टीम का एलान कर दिया है, औऱ इसके चलते टीम मैनेजमेंट ने कुछ आश्चर्यजनक फैसले लिये और भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर कर दिया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत शर्मा पर भरोसा जताया।
भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से अपनी स्विंग गेंदबाजी को निकालने में सक्षम नही हो सकते हैं, लेकिन वह नई गेंद से हमेशा अपना योगदान देते हुए टीम के लिए नजर आए हैं और शुरुआती एक दो विकेट भी लिए है। 28 साल के भुवनेश्वर कुमार निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते है, और वह पहले टेस्ट मैच के लिए हार्दिक पांड्या का सही प्रतिस्थापन हो सकते थे।
कुछ प्रशंसको को कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को टीम मे जगह ना मिलने से भी हैरानी हुई। वही उनकी जगह टीम में अश्विन को लिया गया, जिनका ऑस्ट्रेलिया में अबतक बेकार रिकार्ड रहा है।
With Kohli as Captain and current team management staff, how can you not expect misjudgements in team selection? Bhuvneshwar left out, when he is the best bowler oversees and you continue picking Rahul no matter how long he fails. #INDvAUS #INDvsAUS #AUSvIND #TeamIndia
— ध्रुविन शाह (@dhruvinism) December 5, 2018
https://twitter.com/sachinv70/status/1070165284672040960
I don't know much about the conditions at #Adelaide, neither I know much about the pitch as well however, I would still be eager to play #KuldeepYadav in the XI. #Kohli not going with 5 bowlers has surprised me !! 20 wickets in Australia by 4 front line bowlers will be a big ask
— Mikkhail Vaswani (@MikkhailVaswani) December 5, 2018
अब देखना यह होगा की ऐडिलेड टेस्ट मैच के लिए जो टीम चुनी गई है, वह भारतीय टीम को पहले मैच में क्या निर्णय देती है।
वही ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से मिचेल मॉर्श को टीम से बाहर करने को लेकर वहा के प्रशंसको ने भी नराजगी जतायी। जिसमे ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पैन ने कहा कि वह इस वक्त लय में नही है और शीफेल्ड शील्ड में उनसे अच्छा प्रदर्शन कई खिलाड़ियो ने किया है, तो वह पहले टेस्ट मैच के लिए टीम मे नही चुने गए है।
वही भारत की टीम से 12 सदस्य टीम की घोषणा हुई है, जिसमे रोहित शर्मा और हनुमा विहारी में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 मे जगह मिलेगी। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल जनवरी मे दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वही हनुमा विहारी की बात करे तो उन्होने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू इसी साल इंग्लैंड की सीरीज मे किया था, जहा उन्होने पहली इनिंग मे 56 रन और 3 विकेट लिए थे।