भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने विजय शंकर की खिंचाई की और आगामी विश्व कप में टीम के मध्यक्रम के लिए चिंता जताई, क्योंकि उन्होंने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से एकदिवसीय श्रृंखला गंवाई है।
भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचो की सीरीज शुरूआत एक शानदार फॉर्म में की थी, जिसमें उन्होने विशाखापट्टनम और नागपुर में खेले गए पहले दो वनडे मैचो में जीत हासिल की थी। हालांकी, टीम आगे सीरीज में यह प्रदर्शन जारी नही रख सकी और रांची, मोहाली औऱ दिल्ली में खेले गए आखिरी तीन वनडे मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
शंकर, जो अब तक इस सीरीज में नाम कमाते आए थे, उन्हे अब मांजरेकर से खिचांई सुनने को मिली है। बॉम्बे के पूर्व बल्लेबाज ने ट्विटर का इस्तमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया से मिली 35 रन की हार में विजय शंकर की खिंचाई की और कहा की 28 वर्षीय खिलाड़ियो को अपनी सीमाओं के लिए खेलना चाहिए। उन्होने ऋषभ पंत को उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मांजरेकर ने ट्विट करते हुए कहा, ” पंत और शंकर से वास्तव में निराश हूं, यहां उनके पास अपनी क्षमता दिखाने का अच्छा मौका था। शंकर के पास बड़े शार्ट है, लेकिन वह पंत नही है। उन्हे ग्राउंड के नीचे शॉर्टस लगाकर स्ट्राइक रेट बढाकर खेलने की जरूरत है जैसे उनके कप्तान करते है।”
Really disappointing with Pant and Shankar today, what a great chance to show their ability. Shankar may have the big shots but he is no Pant, must learn to keep the strike rate up by hitting more along the ground just like his captain does.#AusvIndia
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 13, 2019
इसी के साथ मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की सीरीज जीत पर जमकर प्रशंसा की। उन्होने ट्विट करते हुए लिखा, ” ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खुश हूं! यह एक असाधारण श्रृंखला जीत है! उनकी इस जीत पर उनका देश बहुत गर्व महसूस कर रहा होगा। यह वह है जो वह चाहते थे, एक विजेता टीम हमेशा आकर्षक होती है।”
Delighted for Australia! Exceptional series win! Their country must be so proud, this is what they wanted, a winning team that’s also a very likeable team.#cricketaustralia
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 13, 2019
भारतीय पक्ष के लिए एक चेतावनी के रूप में, मांजरेकर ने आगे कहा कि 2019 के विश्व कप में मध्य क्रम के संघर्ष भारत की संभावनाओं को कम कर सकते हैं।
मांजरेकर ने ट्विट करते हुए कहा, ” जो भी खिलाड़ी अंत में चुने जाते है, भारतीय मिडल-ऑर्डर के खिलाड़ी विश्व कप के लिए बहुत अहम होंगे।”
Whoever gets picked in the end, India’s middle order will be its Achilles heel in the WC 2019.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 13, 2019
आप अंतिम मैच की हाइलाइट्स यहाँ देख सकते हैं – भारत ऑस्ट्रेलिया पांचवा वनडे हाईलाइट