Sun. Jan 12th, 2025
    रोहित शर्मा, चहल

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय चयनकर्ता विश्वकप से पहले कुछ नए चहरो को टीम में खेलने का मौका देना चाहते है और विश्व कप की टीम के लिए बैंच स्ट्रैंथ को और मजबूत बनाने की तैयारी में है। इसलिए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए, टीम प्रबंधन कुछ खिलाड़ियो को आराम देना चाहती और कुछ नए चहरो को टीम में मौका देना चाहती है।

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ लंबे दौरे से लौटने के बाद इन तीन खिलाड़ियो को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज से मिल सकता है आराम। जैसे की आईपीएल भी करीब आ रहा है, तो ऐसे में चयनकर्ता खिलाड़ियो के कार्यभार को देखते हुए उन्हें आराम दे रही है।

    रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पिछले कुछ समय से टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे है और हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में भी वह विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करते भी नजर आए थे। वह पिछले कुछ समय से हर एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा बने रहे थे इसलिए उनके कार्यभार को देखते हुए उन्हें आगामी सीरीज से आराम मिल सकता है।

    उनकी अनुउपस्थिति में, केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल इस समय इंंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहे है और वहा बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे है।

    भुवनेश्वर कुमार

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे तो ऐसे में चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार को अब आराम देने की सोच सकते है। जैसे की आईपीएल भी सामने है ऐसे में उनके कार्यभार को देखते हुए टीम प्रबंधन उनको आराम देना चाहेगी।

    जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगमी सीरीज में आराम करेंगे तो उनकी जगह किसी अन्य सीमर को टीम में शामिल किया जा सकता है। जो टीम में उनकी जगह शामिल हो सकते है उसमें मोहम्मद सिराज और सिद्दार्थ कॉल कौल का नाम सामने आ रहा है।

    युजवेंद्र चहल

    कम उम्र के लेग स्पिनर पिछले कुछ समय से भारतीय एकदिवसीय मशीनरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और कुलदीप यादव से आगे टी -20 में पसंदीदा विकल्प थे। चयनकर्ता उन्हें ब्रेक देना चाहेंगे और कुछ अन्य कलाई विकल्पों को आज़माएँगे।

    अगर चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिया जाता है तो रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के स्पॉट में टीम में शामिल हो सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *