Tue. Nov 5th, 2024
    विराट कोहली

    एक और मैच और विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह टी-20 प्रारूप में एक टीम के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन की पारी खेल वह यह रिकॉर्ड दर्ज करने में सक्षम रहे।

    रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद, कप्तान कोहली ने केएल राहुल का अच्छा साथ निभाया। उन्होने मैच में 141.18 की स्ट्राइक रैट के साथ 17 गेंदो में 24 रन की पारी खेली। लेकिन वह इस अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नही कर पाए और ऐडम जैम्पा का शिकार हो गए। इस लैग स्पिनर ने 9वें ओवर में एक टॉस-अप गेंद डाली जिसे विराट कोहली लॉंग-ऑन की तरफ कल्टर-नाइल को कैच थमा बैठे।

    इस 24 रन की पारी के साथ, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में 500 रन पूरे कर लिए है, जिसके बाद वह एक टीम के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। कोहली के नाम अहब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20स में 512 रन है, जिसमें उनकी औसत 56.88 की है और इसमें 5 अर्धशतक शामिल है। उनके पीछे इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है, उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन बना रखे है। कीवी बल्लेबाज दो बार सूची में शामिल होने वाला एकमात्र क्रिकेटर है क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 424 रन बनाने में भी कामयाब रहे है।

    टी-20 में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन:
    1. 503 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
    2. 463 मार्टिन गुप्टिल बनाम पाकिस्तान
    3. 461 पॉल स्ट्रर्लिंग बनाम अफगानिस्तान
    4. 436 मोहम्मद सहजाद बनाम आयरलैंड
    5. 425 आरोन फिंच बनाम इंग्लैंड
    6. 424 मार्टिन गुप्टिल बनाम दक्षिण-अफ्रीका

    इस रिकॉर्ड के बावजूद, विराट कोहली का हाल का टी-20 प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में केवल 65 रन मारे थे और पिछली 9 पारियो  में भी वह केवल 211 रन ही मार पाए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *