भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज जिन्हे जसप्रीत बुमराह की जगह ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने के हर खिलाड़ी बेताब रहता है। ऐसी ही कहानी कुछ इस युवा खिलाड़ी की थी।
जब वह रोज की तरह अभ्यास करने के लिए अपना किट बैग पैक कर रहे थे तो उन्हें फोन आया जिसमें उनको बताया गया था की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए उनको मौका मिला है। फोन कॉल के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे की मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना है…इंडिया खेलने। जिसके बाद वह भावुक होकर अपने माता पिता से गले मिले।
सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ” मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने इस कॉल की आशा नही की थी। मैं उस दिन मानसिक रूप से तैयार हो गया था जब मुझे यह मौका मिला था और इस मौके को दोनो हाथ से लेना चाहूंगा। मैं अपना धन्यवाद करता हूं कि मैं चयनकर्ताओ को प्रभावित करने में सफल रहा। मैं यहा से अपने फैंस को निराश नही करना चाहूंगा। सिराज ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टूर के लिए भी चुने गए है।”
सिराज जिन्होने इससे पहले भारतीय टीम की तरफ से 3 टी-20 मैच खेले है। उन्होने भारतीय टीम के “मैन ऑफ दा मूमेंट” जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में ली है।
इस कॉल-अप के बाद, सिराज ने अनुभवी आशीष नेहरा से ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कैसे अच्छी गेंदबाजी की जाए उसके लिए गेंदबाजी टिप्स लैने शुरू कर दिये है।
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ” मैंने अपने कॉल-अप के बाद आशीष नेहरा सर से बात की, जिसमें उन्होने मुझसे कहा जाओ और अपना प्राकृतिक खेल खेलो।”
सिराज ने आगे कहा, ” उन्होने मुझे स्टंप की रेखा में फुल लेंथ की गेंद करने को कहा है, उन्होने यह भी कहा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कट और पुल्ल शॉर्ट लगाने में भी महान है।”
आशीष नेहरा जिन्होने भारत की तरफ से 120 एकदिवसीय मैचो में 157 विकेट लिए है, उन्होने सिराज को डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए भी टिप्स दिए है।