भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है बहुत समय से अंतरराष्ट्रीय मैच में ना खेलने से गेंदबाजो की लय खराब हो जाती है। यह उन्होने इसलिए कहा क्योकि भुवनेश्वर कुमार को पहले मैच में अपने 10 ओवर में 66 रन खाने को मिले।
भुवनेश्वर, जो टेस्ट टीम का हिस्सा था, उन्हे टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नही दिया गया। इसलिए वह ओपनिंग वनडे मैच में थोड़े महेंगे साबित हुए।
जब उनसे पूछा गया क्या प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में एक महीने तक नही खेलना गेंदबाजी में प्रभाव डालता है, तो उन्होने जबाव दिया: ” हां प्रभाव पड़ता है। मैच लय पूरी तरीके से अलग है जब आप गेंदबाजी की बात कर रहे हो तो। मैं नेट्स में जब गेंदबाजी करता हूं तो मैं लय में रहने के लिए हर प्रकार की कोशिश करता हूं। ” लेकिन आप इसकी मैच से तुलना करेंगे तो यह 100 प्रतिशत अलग है। मैं पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन नही कर पाया, लेकिन मेरा प्रदर्शन भी ज्यादा खराब नही था। मैच दर मैच मैं अपनी प्रदर्शन में सुधार लाता रहूंगा।”
पिछले एक महीन से लय में आने के लिए भुवनेश्वर बहुत कठिन अभ्यास कर रहे है।
यूपी के गेंदबाज ने कहा “मैं लय में रहने के लिए हर तरीके से कोशिश कर रहा था। नेट्स में भी, मैं वनडे में गेंदवाजी करने के लिए रणनीति और तैयारी नही कर रहा था। मैं इसलिए तैयारी कर रहा था, कि मुझे लग रहा था मुझे टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा। मैं उस संदर्भ के लिए तैयारी कर रहा था। वहां कुछ भी वरिष्ठ नही था जो मैं कर सकता था। वहा मैं साधारण गेंदबाजी करता था और ज्यादा से ज्यादा ओवर डालने की कोशिश करता था। अगर मैं 4 ओवर डालता तो ऐसे करते-करते मैं 6, 8 और 10 की और बढ़ता गया। यहा मेरे लिए अच्छी बात यह थी की में निगल-फ्री गेंदबाजी कर रहा था और गेंदबाजी लय में करने की कोशिश कर रहा था।”