Sat. Nov 23rd, 2024
    भारतीय टेस्ट टीम

    दक्षिण-अफ्रीका और इंग्लैंड के अनुभवों से प्रभावित, भारतीय टीम के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में परिस्थितिया इंग्लैंड औऱ दक्षिण अफ्रीका जैसी ही दिखी, लेकिन चार दिवसीय यह अभ्यास मैच ड्रा पर खत्म हुआ।

    अभ्यास मैच के पहले दिन बारिश के चलते खेल नही हो सका, जिसके कारण भारतीय टीम के गेंदबाजो और बल्लेबाजो को इस मैच में अपना अभयस्त दिखाने का पूरा मौका नहीं मिला। इस बुरी किस्मत को ऑस्ट्रेलिया कि खुशनसीबी और भारतीय टीम का खराब वक्त कह सकते हैं।

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच के दौरान जो टीम चुनी थी वह भारतीय टीम के लिए एक युवा खिलाड़ियो की टीम थी, जिसने मैच का लुत्फ कम किया, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा इस मैच में एक अच्छी टीम चुनी गयी थी, जो की आने वाले टेस्ट मैचों में भी सामान्य रहेगी।

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम पहली इनिंग में ज्यादा रन नही जोड़ पायी, और पहली इनिंग में 358 रनो पर ऑलआउट हो गयी, जबाब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय गेंदबाजो के जमकर पसीन छुटवाए और अपनी पहली इनिंग में 151 ओवर खेले और पहली इनिंग में 186 रन की लीड भी बनायी।

    इस मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाह को एंकल इंजरी भी हो गयी, जिसने पहली इनिंग में टीम के लिए 69 गेंदो में 66 रन बनाए थे और वह फार्म में नजर आ रहे थे, अब वह इंजरी के कारण पहले टेस्ट मैच में नही खेल पाएंगे औऱ इससे पहले टेस्ट मैच में टीम चुनने को लेकर उथल-पुथल मच गयी हैं।

    19 साल के पृथ्वी शाह ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपना डेब्यू किया था, औऱ डेब्यू मैच मे उन्होनें अपने करियर का पहला टेस्ट शतक भी लगा लिया था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के लिए भी पहली पसंद के रुप में बने हुए थे।

    उनकी इंजरी थोड़ी गंभीर हैं और इसलिए उनको पहले टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ेगा, लेकिन टीम मे उनकी कमी एक बहतरीन ओपनर के रुप में भारत के कप्तान विराट कोहली को खल सकती हैं। उनके जगह पहले टेस्ट मैच में के एल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करने उतर सकते हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *