Thu. Jan 23rd, 2025
    भारतीय टेस्ट टीम

    भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच मे चार गेंदबाजो के साथ मैदान मे उतरे थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया मैच जीतने मे कामयाब रही, एडिलेड पिच मे गेंदबाजो के लिए ज्यादा मदद नही थी फिर भी टीम के गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को ज्यादा देर पिच मे टीकने नही दिया।

    भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहला मैच जीतने के बाद अपने गेंदबाजो की तारीफ की औऱ यह भी कहा कि बल्लेबाजो को भी आगे आने वाले टेस्ट मैच मे अपना योगदान देना चाहिए।

    भारत के कप्तान विराट कोहली पर्थ मे दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 मे फेरबदल कर सकते है। यहा हम दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 की भविष्यवाणी करते है।

    केएल राहुल

    एडिलेड टेस्ट की पहली इनिंग मे सस्ते मे लौट जाने के बाद केएल राहुल दूसरे इनिंग मे पिच पर थोड़े निरंतर दिखे और उन्होने टीम के लिए कुछ विशाल स्ट्रोक लगाए, उन्होने अपनी दूसरी इनिंग मे 67 गेंदो का सामना करते हुए 44 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 1 छक्का शामिल था, तो वही दूसरा टेस्ट मैच पर्थ मे है, जहा पिच मे सही उछाल औऱ पेस देखने को मिलेगा और यह राहुल की बैटिंग अंदाज को जमता है, तो अगले टेस्ट मैच के लिए एक ओपनर के विक्लप के रुप मे चुने जा सकते है।

    पृथ्वी शॉ

    पृथ्वी शॉह जो की एडिलेड टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच के दौरान चोट के कारण बाहर हो गए थे, उन्होने अब दौड़ना शुरु कर दिया है औऱ पर्थ टेस्ट के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, वह इस टेस्ट मैच मे मुरली विजय की जगह ले सकते है और केएल राहुल के साथ ओपनिंग मे उतर सकते है।

    चेतेश्वर पुजारा

    कोहली ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पुजारा की प्रशंसा करते हुए कहा था कि ” पहले टेस्ट मैच मे हमारे लंच से पहले आधी टीम आउट हो चुकी थी, पुजारा की धाऱणा, दृढ़ संकल्प ने हमें मैच मे बनाए रखा।

    पुजारा ने पहले टेस्ट मैच में पहली इनिंग मे 123 तो वही दूसरी इनिंग मे 71 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ दा मैच दिया गया था। तो वह तीसरे पायदान मे अगले टेस्ट के लिए पक्के है।

    विराट कोहली

    भारत के कप्तान विराट कोहली की बात करे तो वह एडिलेड टेस्ट मैच मे अपने बल्ले से आग नही उगल पाए, पहली इनिंग मे जल्दी आउट होने के बाद दूसरी इनिंग मे उन्होने टीम के लिए 34 रन जोड़े, जो की टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए। पहले टेस्ट मैच मे विराट कोहली कुछ खास नही कर पाए लेकिन वह अगले टेस्ट मैच मे टीम के लिए एक बड़ा स्कोर बना सकते है। वह टीम की तरफ से चौथे स्थान पर बैटिंग करेंगे।

    अजिंक्य रहाणे

    पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग मे बाहर जाती हुई गेंद मे रहाणे ने अपने बल्ले से छेड़ दिया जिसके लिए उनको अपनी विकेट खोनी पड़ी, लेकिन अगली इनिंग मे अच्छी लय मे दिख रहे रहाणे ने टीम के लिए 7 चौके की मदद से 70 रन बनाए औऱ पुजारा के साथ अच्छी साझेदारी की। वह टीम अगले मैच के मे नंबर-5 मे बल्लेबाजी करने के लिए प्रबल दावेदार है।

    रोहित शर्मा 

    दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा जिनकी टेस्ट मैचो मे 11 महीने बाद वापसी हुई है वह पहले टेस्ट मैच मे कुछ खास नही कर पाए और उन्होने पहली इनिंग मे अपनी विकेट तोहफे के रुप मे थमा दी। दूसरी इनिंग मे नाथन लॉयन के द्वारा करायी गई गेंद मे वह फंस गए, लेकिन टीम मैनेजमेंट अगले टेस्ट मैच के लिए एक और मौका देना चाहेगी, औऱ वह नंबर-6 पर बल्लेबाजी कर सकते है।

    ऋषभ पंत


    भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जो कि इस समय बहुत सुर्खियो मे हो उन्होने पहले टेस्ट मैच मे 11 कैच लेकर अपने नाम टेस्ट मैच मे सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया था, लेकिन एक बल्लेबाज के रुप मे वह टीम को रन बनाकर नही दे पाए और पहली इनिंग मे 25 तो दूसरे इनिंग मे 28 रन ही बना पाए, औऱ टीम अगले मैच मे उनसे और रन बनाने की आशा करती है, तो वह विकेटकीपर के रुप अगले मैच की प्लेइंग-11 मे रहेंगे औऱ नंबर-7 पर बल्लेबाजी करेंगे।

    आर.अश्विन

    भारतीय टीम के ऑफ-स्पिनर जो की पहले टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजो के लिए खतरनाक साबित हुए उन्होने दोनो इनिंग मे 3-3 विकेट लिए, और पहली इनिंग मे टीम के लिए अहम 25 रन भी जोड़े तो वह एक स्पिनर के रुप मे टीम की तरफ से नंबर-8 पर खेलेंगे।

    ईशांत शर्मा

    भारतीय टीम के पहले इनिंग मे 250 रन पर ऑलआउट होने के हाद, ईशांत शर्मा ने टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऐरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग की तीसरी गेंद पर चलता किया, और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो के सामने पूरे मैच म हावी साबित हुए, वही दूसरी इनिंग मे भी उन्होने ट्रविस हैड की विकेट सुबह-सुबह लेकर टीम को जीत की तरफ औऱ बढ़ा दिया। वह पर्थ मे नंबर-8 पर खेलने को तैयार है।

    मोहम्मद शमी

    मोहम्मद शमी की बात करे तो उन्होने पहली इनिंग मे अपनी गेंदबाजी से लोगो को बहुत प्रभावित किया औऱ ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग मे दो विकेट चटकाए, वही दूसरी इनिंग मे शमी को 3 विकेट औऱ मिली, इसलिए वह अपने पेस और स्विंग के दम पर अगले मैच मे नंबर-10 पर खेलने को तैयार है।

    जसप्रीत बुमराह

    जसप्रीत बुमराह जो की पहले टेस्ट मैच मे भारतीय टीम के लिए एक्स-फेक्टर साबित हुए उन्होने अपनी गेंदबाजी से प्रशंसको को बहुत प्रभावित किया, तो उनकी पेस औऱ स्विंग पर्थ मे भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। वह नंबर-11 पर टीम से खेलेंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *