ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के ऊपर विशाखापट्टनम मे खेले गए पहले टी-20 मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। टी-20 सीरीज का पहला मैच कम स्कोर वाला मैच रहा। जहां भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में केवल 126 रन ही बना सकी। जीत के लिए आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 14 रन की जरूरत थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम से झाई रिचर्डसन और पेट कमिंस बल्लबाजी कर रहे थे और उन्होने अच्छा मानसिक संतुलन दिखाते हुए आखिरी ओवर में 14 रन बना डाले और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। इस दौरान, भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज एमएस धोनी जो अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और बहुत धीमी पारी खेलते हुए दिखाई दिए थे उनकी पारी के लिए ट्विटर पर आलोचना की जा रही है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 220 ओवर में केवल 126 रन ही बना सकी जा मिडल-ऑर्डर एक बार फिर बल्लेबाजी दिखाने में नाकाम रहा। रोहित शर्मा के 5 रन में आउट होने के बाद, केएल राहुल (50) और कप्तान विराट कोहली (24) ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और वह एक बड़े स्कोर के लिए मंच तैयार करना चाहते थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने ऐसा कुछ होते नही दिखाई दिया।
धोनी ने नाबाद 29 रन बनाकर भारत को अंत में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, यह उनकी स्ट्राइक रेट थी जो प्रशंसकों के साथ अच्छी नहीं रही, जिन्होंने ट्विटर पर पूर्व भारतीय कप्तान को ट्रोल किया। उनके 29 रन 37 गेंदों पर एकांतिक छक्के की मदद से मिले और वह नाबाद रहे। उन्होंने युजवेंद्र चहल को डेथ ओवरों में स्ट्राइक से भी वंचित रखा और मामलों को अपने हाथों में ले लिया लेकिन गेंद को बीच में लाने में स्पष्ट रूप से असफल रहे।
देंखे ट्विटर में उनकी धीमी पारी के लिए क्या प्रतिकियाएं आई है:
https://twitter.com/sull_noronha/status/1099686074052419591
Does MSD think only he can bat..?..
Doesnt good sight to see that he can't even give strike to #9 and he himself won't score.. not good at all..#Dhoni #INDvAUS
— Akshay Hegde (@AAkshayHegde) February 24, 2019
Dhoni! Please retire or call in sick we don't want you in that flight to England for world cup. Please dont ruin all the good memories of past. #INDvAUS
— Vikash Kumar (@vikashkmr138) February 24, 2019
https://twitter.com/venky88/status/1099713845235499008
Two players perform as per expectations these days.
Dhoni will give you dots, Umesh won't.
— Gabbar (@GabbbarSingh) February 24, 2019
MS Dhoni is a great batsman who has played many knocks for the winning cause.
Sometimes for India, sometimes for the opposition.
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) February 24, 2019
धोनी की धीमी पारी की वजह से भारत को अंत में मदद नहीं मिली क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। नाथन कूल्टर-नाइल मेहमान टीम के लिए मुख्य विध्वंसक थे और अपने चार ओवरों में 26/3 के आंकड़े के साथ समाप्त हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक (43 गेंदों में 56 रन) की पारी खेली और डी आर्सी शॉर्ट (37) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को क्रूज नियंत्रण में डाल दिया, हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने अंत तक मजबूत वापसी की और मैच को सुनिश्चित करने के लिए तार को नीचे गिरा दिया।
कमिंस (7) और रिचरर्डसन (7) नाबाद ने आखिरी ओवर में टीम के लिए 14 रन जोड़कर टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दर्ज करवाई है।