दूसरे टी-20 मैच में जब भारतीय टीम की पारी का 11वां ओवर चल रहा था, तब धोनी की फिटेनस का नजारा देखने को मिला था क्योंकि जब धोनी एडम जैम्पा के खिलाफ कदमो का प्रयोग कर रहे थे तो मेहमान टीम के गेंदबाज ने गेंद वाइड फेंक दी, लेकिन यह धोनी को स्टंप आउट करने के लिए काफी नही था क्योंकि उन्होने पैर को इतना लंबा खींचा की मैदान में बैठे दर्शक यह देखकर हैरान रहे गए। धोनी के इस लचीले शरीर की बीसीसीआई ने भी सराहना की थी। धोनी ने एक पलक इपकते ही 2.14 मीटर की दूरी अपने पैरे से मांप ली और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को पीटर हैंडस्कोम्ब को बेल्स गिराने का समय नही दिया।
How's that for a stretch from @msdhoni 😮😮
📹📹https://t.co/9hYmrJBmii #INDvAUS pic.twitter.com/MXvXIvov0G
— BCCI (@BCCI) February 27, 2019
हैंड्सकॉम्ब आश्वस्त थे, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने निर्णय को तीसरे अंपायर को संदर्भित किया। आखिरकार, फैसला धोनी के पक्ष में था और पूरा स्टेडियम धोनी के नाम का जाप करने लगा।
धोनी ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 40 रन की पारी खेली थी। उन्होने अपनी विस्फोटक पारी में तीन छक्के भी लगाए थे।
धोनी कप्तान विराट कोहली के साथ 100 रनों की साझेदारी में भी शामिल थे, जिन्होंने 38 गेंदों में 72 रन बनाए। कोहली, जो अपने मैदान के शॉट्स के लिए प्रसिद्ध हैं, ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आक्रमक बल्लेबाजी में 7 गंगनचुंबी छक्के लगाए।
लेकिन फिर भी मैच में भारत को जीत नही मिल पाई क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम से ग्लैन मैक्सवेल भारत के गेंदबाजो पर हावी नजर आए और उन्होने 55 गेंदो में नाबाद 113 रन की पारी खेल अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दर्ज करवाई। जिसके साथ दो टी-20 मैचो की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर 2-0 से क्लीन स्वीप किया। कोहली की कप्तानी में यह घर में पहली सीरीज हार थी।