Mon. Dec 23rd, 2024
    ईशांत शर्मा

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज, यह भारत की पहली ऐसी टेस्ट सीरीज हैं जहा गेंदबाजो के ऊपर बल्लेबाजो से ज्यादा दबाव होगा, इससे पहले गेंदबाजो ने अपने लुभावनी प्रदर्शन से दक्षिण-अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ बहुत विकेट चटकाए थे।

    भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को ऐडिलेड में खेलना हैं, जिसमें भारतीय टीम मैनेजमेंट को 5 तेज गेंदबाजो में से कोई 3 गेंदबाज चुनने होंगे, लेकिन भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान के भारत के गेंदबाजो के लिए कुछ सलाह हैं, और उन्होनें पहले टेस्ट मैच के लिए अपने तेज गेंदबाज चुने हैं।

    जहीर खान नें अपने तेज गेंदबाजो की लिस्ट में भारत के बहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर को जगह नही दी हैं, औऱ उन्होनें ईशांत शर्मा के ऊपर भी उमेश यादव को चुना हैं।

    इंडिया टुडे से बात करते हुए जहीर खान ने कहा कि ” जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए, लेकिन मैं ईशांत शर्मा की गेंदबाजी में कोई संदेह नही करता उन्होनें अपनी गेंदबाजी में बहुत सुधार किया हैं लेकिन पहले टेस्ट मैच में अगर यह तीनों खेले तो, यह टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा।”

    हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भारत ते गेंदबाजों ने बहुत रन खाए थे, और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली इनिंग में 544 रन बनाए थे, लेकिन जहीर खान अभी भी मानते है कि भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पेट कमिंस से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

    बांय हाथ के इस तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि ” अगर हम दोनो टीमों की गेंदबाजी की बात करे तो दोनो की गेंदबाजी का अतिक्रमण बराबर हैं, लेकिन भारत की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लबाजो से मजबूत हैं, और भारत के पास बल्लेबाजी में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं, और इस बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के लिए भारतके पास अच्छा मौका हैं।”

    जहीर खान ने यह भी कहा कि इससे पहले दक्षिण-अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों ने गेंदबाजो के मुकाबले अच्छा योगदान नही दिया था, ” यह भारतीय बल्लबाजो के लिए एक अच्छा मौका हैं कि वह गेंदबाजो के लिए एक अच्छा मंच तैयार करे और अगर पहले बल्लेबाजी करते हैं तो 350-400 के बीच रन बनाए, और विपक्षी टीम के बाद बल्लेबाजी करते हैं तो उनसे अच्छा योगदान दें, अगर ऐसा होता हैं तो गेंदबाजो के पास ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाने का अच्छा मौका होगा।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *