एक खास बातचीत में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सिडनी से टीओआई से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बारे में बात की। जहां रवि शास्त्री से आने वाले बड़े टूर्नामेंटो के बारे में भी पूछा गया।
क्या यह जीत 1983 विश्वकप की जीत से बड़ी थी। क्या आप वास्तव में इसे एक बड़ी जीत मानते है?
यह क्रिकेट का सबसे शुद्ध प्रारूप है। यहां हमारी टीम ने 71 साल बाद जीत दर्ज की है, जिसके बाद टीम को पूरे विश्व से वाहवाही मिल रही है- जिसमें इमरान खान और विवयन रिचार्डस जैसे बड़े महारथी भी हमें बधाई देने में शामिल थे। जिन्होनें ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेली है, वह इस जीत का महत्व जानते है। एक विपक्षी टीम के लिए हमेशा यहा जीतना आसान नही होता। हां मैं मानता हूं विश्वकप 1983 की जीत सबसे ऊपर है और उसके बाद 1985। लेकिन मैंने जो कहा हैं मैं उससे नही मुकर सकता- यह एक शुद्ध खुशी है, यही असली क्रिकेट है। यह युवा टीम है, यह उनका लम्हा है और उन्हें अपनी इसी ऐतिहासिक जीत का अंदाजा है।
भारत की ऐतिहासिक जीत पर मिचेल जॉनसन ने कहा, यह जीत “खरे सोने” जैसी है-
यह सीरीज ही एक ऐसी चीज है जिसके बारे में ऑस्ट्रेलिया में बात की जा रही है। मिचेल जॉनसन जानते है कि ऑस्ट्रेलिया में जीत कितनी मायने रखती है। और कुछ भारतीय खिलाड़ी भी जानते है जो इस जीत पर भावुक हुए थे। यह एक शानदार टीम है, और इस सीरीज में चीजे शानदार तरीके से हुई है।
साल का अंत एक होनहार जीत के साथ हुआ है, आगे विश्वकप को ध्यान में रखते हुए क्या कहना चाहेंगे?
हां, जो अब हमारे मन में है वह विश्वकप है। मानसिक रूप से हम लाल गेंद से सफेद गेंद में बदलाव कर रहे है। जिन खिलाड़ियो नें अबतक लगातार क्रिकेट खेली है उन्हे आराम दिया जा रहा है। जिसमें से बुमराह भी एक है। उन्हें अच्छा आराम करना चाहिए। इस समय हम विश्वकप से पहले खेले जाने वाले मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज को ध्यान में रेखते हुए विश्वकप के लिए रणनीति तैयार करेंगे। आने वाली आगामी एकदिवसीय सीरीज में हार और जीत को लेकर हम चिंतित नही होंगे। हम इन दोनो से सीरीज से सीधा विश्वकप की टीम बनाना चाहेंगे।
आईपीएल मार्च में खेला जाएगा। क्रिकेटरो से वही पुराने सवाल पूछे जाएंगे- क्या विश्वकप से पहले उनके लिए टी-20 टूर्नामेंट खेलना ठीक रहेगा। भगवान ना करे उस दौरान कोई चोटिल हो- लेकिन इससे बाद में विवाद उग सकते है-
हम इस चीज के लिए पहले से ही बीसीसीआई और सीओए के टच में है। हमारे पास इसके लिए कुछ रणनीतियां है और हम उनका पालन करेंगे। लगभग दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के दौरान मैं खाली रहूंगा और क्रिकेट इंजाय कर सकूंगा। जिसमें में नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम के लिए खोज सकता हूं। लेकिन यहा से विश्वकप के खिलाड़ियों को भी पक्का करना होगा।