Thu. Jan 23rd, 2025
    रवि शास्त्री

    भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट को चारो तरफ से मिल रही आलोचनो को खारिज करते हुए कहा है कि “लाखो मील दूर बैठ कर बात बनानी बहुत आसान बात होती है”।

    भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचो की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने भारत के कप्तान विराट कोहली, रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ को निशाना बनाते हुए कहा था की अगर टीम सीरीज के आखिरी दो मैच हार जाती है तो इसके लिए कोच और कप्तान की समीक्षा की जानी चाहिए। रवि शास्त्री ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होने जो बात कही उससे साफ साबित होता है कि उनको भारतीय टीम के ऊपर की गई यह टिप्पणियां पसंद नही आयी।

    मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम को निशाना बनाने वाले पूर्व खिलाड़ियो की टिप्पणी पर जबाव देते हुए कहा ” जब आप लाख मीलो दूर होते हो तो तो आग लगाना आसान काम होता है। वह बहुत दूर बैठकर टिप्पणी कर रहे है और हम इस वक्त दक्षिणी गोलार्ध में मैच खेल रहे है, हमें वह करना है जो टीम के लिए बहतर हो सीधी सी बात है।”

    टीम चयन के बारे में शास्त्री ने कहा ” जडेजा के अलावा मुझे नही लगता की टीम में चयन को लेकर कोई गलती हुई हो, अगर हुई भी हो तो, यह मेरी समस्या नही है।”

    जब शास्त्री से जडेजा और ईशांत शर्मा की पर्थ टेस्ट मैच में हुई ऑन-फील्ड बहस के बारे में पूछा गया तो शास्त्री ने कहा ” ऐसी कवरेज दखकर मैं कभी हैरान नही होता, मुझे ऐसी कवरेज अच्छी लगती है और यह टीम के हित में भी हो सकती है इससे टीम आगे से जुड़कर रहती है।”

    जब शास्त्री ने विराट कोहली के मैदान के व्यवहार को समर्थन किया तो इसमे कोई आश्चर्य नही हुआ, लेकिन विराट कोहली के इस तरह के व्यवहार के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कई सवाल उठाए गए थे।

    ” वह शानदार थे, उनके व्यवहार में क्या गलत था? हां तुम इसमें सवाल कर सकते हो लेकिन जहा तक हमारा सवाल है वो एक परम सज्जन व्यक्ति है।”

    उसके बाद शास्त्री ने टीम के सालामी बल्लेबाजो के ऊपर बात की ” सालामी बल्लेबाजो का प्रदर्शन एक बड़ी चिंता है। सालामी बल्लेबाज को जिम्मादारी और जबावदेही को समझना चाहिए और उन्होने यहा पहले भी क्रिकेट भी खेली है तो उनके पास अनुभव है और वह आगे योदगान देंगे।”

    उन्होने यहा से यह संकेत दिये की टीम प्रबंधन मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम में ओपनर के रुप में मयंक अग्रवाल को चुन सकती है।

    ” मयंक एक अच्छे खिलाड़ी है और उन्होने इंडिया-ए के लिए बहुत रन बनाए है। वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो प्रदर्शन देकर आगे आए है और अगर तुम उसका घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन देखोगे तो औरो के मुताबिक बहुत अच्छा है।”

    भारत और ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचो की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर रखी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार 26 दिसम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *