भारत के युवा और प्रतिभाशाली ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने पैर की चोट के कारण ऐडिलेड टेस्ट से बाहर थे और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट है।
19 साल के पृथ्वी शॉ जिन्होने अपने डेब्यू टेस्ट मैच मे वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था और जिनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती है, उनको सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी, उनके बाएं पैर के एंकल मैं चोट लगी थी जिसके कारण वह चल भी नही पा रहे थे लेकिन सोमवार को उनके बाउंड्री के बाहर साइडलाइन मे धीरे-धीरे दौड़ता देखा गया।
भारतीय टीम अभी पृथ्वी शाह को एक और टेस्ट के लिए और आराम दे सकती है, और वह मेलबर्न मे होने वाले तीसरे टेस्ट मैच मे टीम मे शामिल हो सकते हैं।
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने शाह की इंजरी के बाद कहा था कि “एक युवा खिलाड़ी के रुप में उनसे यह उम्मीद की जा सकती है कि वह जल्द ही ठीक हो जाए औऱ हम पर्थ मे खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच मे उनको टीम मे ले सके।”
एेडिलेड मे खेल गए पहले मैच मे पृथ्वी शाह के साथ ओपनिंग के लिए के एल राहुल और मुरली विजय मे से किसी एक को जगह दी जा सकती थी, लेकिन अभ्यास मैच मे पृथ्वी शाह को इंजरी हो गई थी, जिसके कारण उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा और मुरली विजय औऱ राहुल को पहले मैच मे ओपनिंग के लिए चुना गया।
एडिलेड मे खेले गए पहले टेस्ट मैच इन दोनो ओपनर मे से कोई भी अपनी पारी को बड़े स्कोर मे नही बदल पाए और टीम के लिए ओपनर के रुप मे ज्यादा रन नही बना पाए। के एल राहुल ने अपनी पहली इनिंग मे 2 तो वही दूसरी इनिंग मे 44 रन बनाए थे, और साथ मे उनके साथी मुरली विजय ने पहली इनिंग मे 11 तो दूसरी इनिंग मे 18 रन बनाए थे।