भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऐडिलेड में चल रहे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में विकेटकीपर के रुप में छह कैच लेकर, अपने नाम टेस्ट मैच की एक इनिंग मे सबसे ज्यादा कैच लपकर धोनी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
पंत ने उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंडस्कोमब, ट्रेविस हैड, टिम पैन, मिचेल स्टार्क औऱ जोश हेजलवुड का कैच लपका था।
इस दौरान पंत ने भारत के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है, धोनी ने साल 2009 में वेलिंग्टन में एक टेस्ट इनिंग में छह कैच लपकी थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली इनिंग में 235 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जिसके साथ भारत ने पहली इनिंग में 15 रन की लीड ले रखी है।
तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ, लेकिन भारत के गंदबाजो ने मैच शुरु होते ही ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटका दिए, औऱ जब भारतीय टीम अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत करने आ ही रही थी, फिर दोबारा से बारिश आ गयी और मैच फिर लंच के बाद शुरु हुआ।
दूसरे दिन, युवा विकेटकीपर पंत को स्टंप माइक में 54वें ओवर में जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो यह कहते सुना गया कि “यह छोटी गेंद का इंतजार कर रहा है, बस इसको छोटी गेंद मत डालना।”
इससे पहले भारत के विकटकीपर एम एस धोनी को विकेट के पिछे से गंदबाजो को निर्देश देते हुए सुना था, यह बहुत अत्यधिक हास्यजनक है कि पंत भी धोनी की तरह गेंदबाजो को स्टंप के पिछे से निर्देश दे रहे है, और बल्कि वह सारे खिलाड़ी उनसे बहुत ज्यादा अनुभव वाले खिलाड़ी है। 21 साल के विकेटकीपर का यह रवैया बताता है कि वह कितनी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरते है।
पंत की यह ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज है लेकिन उनका आत्मविश्वास किसी अनुभवी खिलाड़ी से कम नही है। पंत ने पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग मे 38 गेंदो मे 25 रन बनाए है।