भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे तीसरे और सीरीज़ के निर्णायक मैच में बारिश आने से खेल शुरू नहीं हो सका और जिसके कारण दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी। हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये टी-20 मुकाबला खेले जाने वाला था। बारिश के कारण ये मैच रद्द करना पड़ा इसी के साथ तीन मैचों की इस सीरीज़ में दोनों टीमों ने 1-1 जीत की बराबरी के साथ यह शृंखला ड्रा कर ली और दोनों टीमों ने ट्रॉफी शेयर कर ली।
इस मैच के रद्द हो जाने के बाद दोनों टीम के कप्तान साथ आये और उन्होंने अपनी-अपनी टीम की तरफ से ट्रॉफी को शेयर कर लिया।
With no play possible in the third T20I in Hyderabad, the two captains @imVkohli and @davidwarner31 share the @Paytm Trophy. pic.twitter.com/Jq33HqEysJ
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
रिकॉर्ड से चूकी टीम इंडिया
इस मैच के रद्द होने से भारत एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने से चूक गयी जो पिछले 70 सालो में नहीं हो पाया था। टीम इंडिया अगर इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा देता तो भारत के नाम एक रिकॉर्ड बन जाता, इसके मुताबिक भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार बाइलेटरल इंटरनेशनल सीरीज़ में हारने का रिकॉर्ड होता। 1947 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई तब से भारत कभी ऐसा कारनामा करने में समर्थ नहीं हो पाया है। हैदराबाद में गीले आउटफील्ड के कारण यह मैच बिना गेंद फेंके ही समाप्त कर दिया गया और भारत का यह सपना साकार नहीं सका।
तीन सीरीज़ हरा चुकी है टीम इंडिया
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली हुई तीन सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को हरा चूका है। यह इतिहास में पहली बार होता की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार सीरीज़ में मात दी हो। 2016 में जब ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली गयी थी उसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था। उसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में इस साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज़ खेलने आयी थी, उस वक़्त भारत मने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। अभी खेली गयी 3 टी-20 मैच की सीरीज़ से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था।