Mon. Dec 23rd, 2024
    आकाश चोपड़ा

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकटर और वर्तमान विवरणकार, आकाश चोपड़ा पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय शंकर और शिखर धवन को टीम में जगह ना देने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इस मैच में भारत ने टॉप ऑर्डर में केएल राहुल को जबकि दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में मयंक मारकंडे को आगमी एकदिवसीय सीरीज से पहले टी-20 में पदार्पण करवाया है।

    आकाश चोपड़ा ने पहले टी-20 मैच की प्लेइंग-11 देखने के तुरंत बाद ट्विट करते हुए लिखा, ” मयंक मारकंडे डेब्यू। थोड़ा अचंभित हूं की शंकर को प्लेइंग-11 में जगह नही दी…जबकि हार्दिक पांड्या टीम में उपलब्ध नही है। राहुल को मिडल-ऑर्डर में भेजा जा सकता था। सोचा था कि धवन का हालिया रूप उनके आराम करने के खिलाफ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है।”

    मारकंडे को घरेलू क्रिकेट में और भारत ए के लिए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। हालांकि, धवन को इस सीरीज में अधिक रन बनाने थे क्योंकि वह साल के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रन नही बना पाए थे। इसी के साथ, इस मैच में विजय शंकर को टीम में रखा जाना चाहिए था क्योंकि हार्दिक पांड्या को टीम में उपस्थित नही थे। हार्दिक पांड्या इस पूरी सीरीज से पीठ की समस्या के कारण बाहर रहेंगे।

    कप्तान कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा, ” इस टीम में वह खिलाड़ी है जो विश्व कप की टीम में शामिल हो सकते है इसलिए हम उन्हे खेलेने के लिए अधिक समय देना चाहते है। केएल राहुल को विश्व कप से पहले ज्यादा समय देने की जरूरत है जबकि शिखर धवन को सीरीज से आराम दिया गया है। उमेश यादव को भुवी की जगह जगह दी गई है। मयंक मारकंडे को विजय शंकर की जगह टीम में रखा गया है।”

    भारत की प्लेइंग-11: 

    रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुनाल पांड्या, उमेश यादव, मयंक मारकंडे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *