Sun. Jan 19th, 2025

    उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्ज़ियोवे भारत दौरे पर है। दोनों देशों के प्रमुखों ने द्विपक्षीय वार्ता की जिसमे संबंधों को एक नया आयाम देने की बात कही।

    भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किये। इसमें पर्यटन, तस्करी, राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिज्ञों का प्रशिक्षण शामिल है।

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ सहयोग के मुद्दों पर वार्ता की।

    दोनों देशों के मध्य समझौते में सहभागिता के लिये सैन्य प्रशिक्षण, कृषि, विज्ञान, अंतरिक्ष मिशन और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग के साथ ही मेडिकल साइंस और स्वास्थ्य के विभाग में सहभागिता के लिए दस्तखत किये हैं।

    फार्मा क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए साथ ही दोनो देशों ने ड्रग्स और तस्करी को रोकने के लिए भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

    दोनों राष्ट्रों के मध्य व्यापार संबंधों को बढाने के लिए भारत-उज़्बेकिस्तान व्यापार परिषद का इस्तेमाल किया जाएगा। इस समझौते पर भारत और उज़्बेकिस्तान हस्ताक्षर किए चुके हैं।

    उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत को अपना घनिष्ठ मित्र बताया है और कहा कि इन समझौतों से हमारे रिश्ते अधिक प्रगाढ़ होंगे

    भारत ने उज़्बेकिस्तान में समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण कई बुनियादी परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर की राशि देने का वादा किया है। दोनों राष्ट्रों ने साल 2020 तक द्विपक्षीय व्यापार को एक अरब डॉलर तक पहुंचाने का वादा किया है। साथ ही वह मुक्त व्यापार क्षेत्र की दिशा में भी कार्य करेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *