Sun. Jan 19th, 2025
    भारत और पाकिस्तान के ध्वज

    सीमा सशस्त्र बल ने बताया कि एक पाकिस्तानी नागरिक गुजरात के कच्छ जिले से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएसएफ की टीम ने शुक्रवार तड़के 3:30 बजे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय ताजगि मेघवाल के रूप में हुई है।

    शुक्रवार रात को बयान जारी करते हुए बीएसएफ ने बताया कि “वह एक पाकिस्तानी हिन्दू है और उसे भरत-पाक सीमा से गिरफ्तार किया गया था जो एक बॉर्डर आउट पोस्ट, जयराज के नजदीक है। पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि मेघवाल सिंध प्रान्त के थारपारकर जिले के नगरपारकर तालुका के गाँव का रहने वाला है।”

    मेघवाल से एक कंघी, क्लिप और कपड़े बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद उसे बालसर पुलिस स्टेशन सुपुर्द कर दिया है। पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में अधिकतर अल्पसंख्यक हिन्दू रहते हैं लेकिन वहां हिन्दू लड़कियों के अपहरण कर धर्मांतरण की वायदाते आम है।

    रिपोर्ट के अनुसार सिंध में 12 से 25 साल तक की लड़कियों का अपहरण किया जाता है और फिर उनका धर्मांतरण कर उनकी शादी उनके अपहरणकर्ता से कर दी जाती है।

    पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण एक सामान्य अभ्यास है लेकिन हाल ही में दो हिन्दुओं लड़कियों का जबरन धर्मांतरण सुर्ख़ियों में रहा है। कई दक्षिण पंथी समूहों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने हालिया घटना पर चिंता जाहिर की है। पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय सबसे बड़ा अल्पसंख़्यक समुदाय है। तक़रीबन 75 लाख हिन्दू नागरिक पाकिस्तान में रहते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *