Mon. Dec 23rd, 2024
    भारत और अमेरिका

    अमेरिउची रक्षा विभाग के अधिकारी गुरूवार से भारतीय समकक्षियों के साथ दो दिनों की वार्ता करेंगे ताकि इंडो पैसिफिक में मेरीटाइम सुरक्षा को मज़बूत किया जा सके। दक्षिण और मध्य एशिया के कार्यकारी उप सचिव ऐलिस वेल्स और उप रक्षा सचिव रंदेल्ल स्च्रिवर 21 से 23 अगस्त तक कैलोफोर्निया की यात्रा पर होंगे और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिए भारतीय समकक्षियों के साथ मुलाकात करेंगे।

    विभाग ने बयान में कहा कि “22 अगस्त को  दक्षिण और मध्य एशिया के कार्यकारी उप सचिव ऐलिस वेल्स और उप रक्षा सचिव रंदेल्ल स्च्रिवर भारतीय समकक्षियों के साथ भारत-अमेरिकी 2+2 वार्ता करेंगे। आंतरिक सत्रीय वार्ता में महत्वपूर्व कूटनीतिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं के बाबत एडवांस सहयोग के तरीको पर चर्चा करेंगे।

    बयान के मुताबिक, इसके साथ ही मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक पर नजरिये को साझा करेंगे और 2+2 अगली मन्त्रिय वार्ता की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। चौथी भारत-अमेरिका मेरीटाइम सुरक्षा वार्ता में भारतीय समकक्षियो के साथ वेल्स और स्च्रिवर सह अध्यक्षता करेंगे।

    दोनों पक्ष इस दौरान इंडो पैसिफिक के विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और द्विपक्षित मेरीटाइम सुरक्षा सहयोग को मज़बूत करने के लिए मजीद कदमो पर विचार करेंगे।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *