अमेरिका ने मंगलवार को भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार के सत्ता पर वापस काबिज होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। साथ ही उन्होने दोनों देशों के बेसह मज़बूत संबंधों को रेखांकित किया है। मिनिस्टर काउंसलर फॉर पब्लिक अफेयर डेविड कैनेडी ने कहा कि “भारत के साथ अमेरिका के शानदार सम्बन्ध है और हम भारत के साथ बेहतर संबंधों को जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि “हम सत्ता में एक मज़बूत सरकार की वापसी को देख प्रसन्न है। हम प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देना चाहेंगे क्योंकि वह अपनी सरकार का गठन करने जा रहे हैं।” अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि “भारत की आवाम के शासनादेश का समर्थन करते हैं।”
उन्होंने कहा कि “भारत एक लोकतंत्र देश है और जनता के निर्णय की कभी आलोचना नहीं की गयी है। आवाम में एक मज़बूत सरकार का चयन किया है और वह जनता की बेहतरी के लिए अपने बेहतर प्रदर्शन करेगी और शासनादेश का अनुपालन करेगी।”
अमेरिका के अधिकारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान को भी रेखांकित किया जिसमे उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को मज़बूत करने की इच्छा व्यक्त की थी। अधिकारी ने कहा कि “पहले से ही मज़बूत रिश्तो को जारी रखने का यह बेहतरीन मौका है। हम नयी सरकार की तरफ और उनके सतह कार्य करने के लिए देख रहे हैं।”
भविष्य में भारत-अमेरिका सम्बन्धो के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस के बाबत अधिकारी ने कहा कि “हमारी आर्थिक साझेदारी काफी मज़बूत हुई है और इसमें तेज़ी से वृद्धि हुई है। हमारे व्यापक सुरक्षा सम्बन्ध बेहद मज़बूत है और इनकी वृद्धि जारी रहेगी। हम संयुक्त हितो को साझा करते हैं और दो लोकतान्त्रिक देशों के मूल्यों को भी साझा करते हैं।”