नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| भारत और अमेरिका के बीच यहां हुई एक द्विपक्षीय व्यापार बैठक में दोनों देशों ने विभिन्न लंबित व्यापार मुद्दों पर चर्चा की और भारत अमेरिका सम्बन्ध को मजबूत करने पर जोर दिया।
दोनों पक्ष उचित समाधान तलाश कर लंबित व्यापार मुद्दों को सुलझाने के लिए विभिन्न स्तरों पर नियमित आदान-प्रदान पर सहमत हुए, मगर समाधान आपस में लाभकारी हो और दोनों देशों के आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने वाला हो।
वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने वर्ष 2018 के दौरान हुई प्रगति पर संतोष जताया।
वस्तु और सेवाओं में द्विपक्षीय व्यापार ने 12.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 2017 के 126 अरब डॉलर से बढ़कर 2018 में 142 अरब डॉलर हो गया है।