Tue. Jan 21st, 2025
    एस जयशंकर

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति हुई है और और जल्द ही दोनों के बीच व्यापार समझौता मुकम्मल किया जायेगा।” जयशंकर ने यह बयान अमेरिकी राज्य सचिव माइक पोम्पियो से मुलाकात के बाद दिया है।

    दोनों मंत्रियो ने व्यापार सहित द्विपक्षीय मामलो पर व्यापक चर्चा की थी। हाल ही नरेंद्र मोदी अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा से वापस भारत लौटे थे। दोनों मंत्रियो ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि “व्यापार मामले पर प्रगति हुई है। दोनों देश जल्द ही व्यापार समझौते के काफी करीब पंहुच जायेंगे।”

    मंत्री ने कहा कि “व्यापार चर्चा पर भारत और अमेरिका एडवांस्ड स्टेज पर पंहुच गए हैं, इसका जल्द समाधान संभव है।हम दोनों ने व्यापार मामले पर चर्चा की थी और कैसे इसमें प्रगति हुई है। हम जल्द ही इसके परिणाम की उम्मीद है। दोनों मंत्री और वार्ता टीम एक-दूसरे से वार्ता कर रहे हैं और व्यपार मतभेदों को कम करने के तरीको पर चर्चा कर रहे थे।”

    सोमवार को जयशंकर और पोम्पियो के बीच बीते चार महीनो में चौथी मुलाकात थी। दोनों देशो के बीच जून में व्यापार तनाव बढ़ गया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत से व्यापार तरजीह दर्जा छीन लिया था जिसके तहत भारत अमेरिका के ग्राहकों को बगैर किसी शुल्क के उत्पादों को निर्यात कर सकता था।

    इसके जवाब में भारत ने अमेरिका के 28 उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था। विदेश मंत्री तीन दिनों की वांशिगटन की यात्रा पर है। वह रक्षा सचिव मार्क एस्पर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन और होमलैंड सुरक्षा के कार्यकारी सचिव केविन मकालीनन से मुलाकात करेंगे।

    डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कश्मीर के मामले पर मध्यस्थता के बाबत जयशंकर ने कहा कि “मध्यस्थता पर नई दिल्ली की नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा। भारत स्पष्ट है कि मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया जायेगा। जिस पर भी चर्चा होगी उसे द्विपक्षीय तरीके से किया जायेगा।”

    2 अक्टूबर को जयशंकर महात्मा गाँधी की 150 वीं वर्षगाँठ और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की 90 वीं सालगिरह के रिसेप्शन में शरीक होंगे। अमेरिका की कांग्रेस की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी के साथ जयशंकर संयुक्त संबोधन देंगे। उन्होंने कहा कि “भारत ने जो बीते कुछ वर्षो में उपलब्धियों को हासिल किया है देशो में उसका सम्मान होना चाहिए।” विदेश मंत्री 4 अक्टूबर को वरात वापस लौट आयेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *