भारती एयरटेल, ग्राहकों की संख्या के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नया प्लान निकला है। यह इससे पहले लांच किये गए छोटे प्लानों में से एक नहीं है। आप को बता दें कुछ समय पहले एयरटेल ने छोटे टोकटाइम वाले प्लान्स लांच किये जो लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किये थे लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे।
पिछली बार से क्या क्या बदलाव हुए?
पिछले प्लान्स का खरे नहीं उतरने जैसे कारणों के चलते यह टेलिकॉम कंपनी अपने रिचार्ज प्लानों के सरलीकरण में लगी हुई थी। इस कंपनी ने कम प्रचलित प्लान्स को हटा दिया है एवं कुछ नए एवं बड़े प्लान्स जोड़े हैं जो उन्हें लगता है की ग्राहकों को लुभाने में उनकी मदद करेंगे।
टेलिकॉम कंपनी ने ₹549 एवं ₹799 वाले प्लान्स को हटा दिया है। अब अगर कोई ग्राहक यह प्लान सब्सक्राइब करना चाहे तो नहीं कर पायेगा। इन प्लान्स की जगह एयरटेल ने ₹419 का प्लान लांच किया है जिसमे कई लाभ हैं। यह प्लान पिछले प्लान्स से अच्छा है।
क्या है इस प्लान में ?
यह प्लान मात्र ₹419 का होगा एवं रोज़ 1.4 GB डाटा देगा। इस प्लान कि वैलिडिटी 75 दिन है एवं आप इससे एक दिन में 100 फ्री SMS भेज सकते हैं एवं अनलिमिटेड टोकटाइम है। इस प्लान में 75 दिनों में हमें कुल 105 GB डाटा मिलता है। इसके आस पास दो प्लान्स और हैं जो ₹399 एवं ₹448 के प्लान हैं। ये क्रमश 70 दिन एवं 82 दिन की वैलिडिटी देते हैं। ₹419 वाला प्लान इन दोनों के बिलकुल बीच का प्लान है।
1.4 GB वाले कुछ अन्य प्रीपेड प्लान्स
एयरटेल में रोज़ 1.4 GB डाटा देने वाले कुल पांच प्रीपेड प्लान्स हैं। जिन प्लान्स की हम बात कर रहे हैं वे निम्न है:
- ₹199 प्लान
- ₹219 प्लान
- ₹399 प्लान
- ₹448 प्लान एवं
- ₹509 प्लान
ये सभी प्लान्स नित्य 1.4 GB डाटा एवं अनलिमिटेड टोकटाइम देते हैं लेकिन इनमे जो अंतर है वह इनकी वैलिडिटी का है। ₹199 प्लान एवं ₹219 की वैलिडिटी 28 दिन की है लेकिन इसके साथ ही ₹219 वाला प्लान 28 दिन के लिए हेलोट्यून सब्सक्रिप्शन भी देता हैं।
₹399 प्लान की कुछ ग्राहकों के लिए 84 दिन वैलिडिटी है एवं ओरों के लिए केवल 70 दिन है। ₹448 का प्लान 82 दिन की वैलिडिटी देता है एवं ₹509 प्लान पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी देता है। हाल ही के 419 प्लान से एयरटेल के पास 1.4 GB देने वाले कुल 6 प्लान्स हो गए हैं।