Fri. Nov 15th, 2024
    हजारों की संख्या में जश्न मनाते लोग

    मदीना (सऊदी अरब), 5 जुलाई (आईएएनएस)| आगामी हज के लिए एक चार्टड विमान भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को लेकर मदीना पहुंच चुका है। यह जानकारी मीडिया को दी गई। सऊदी गैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, “गुरुवार को यहां प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुलाजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हज यात्रियों के पहुंचने के बाद भारतीय राजदूत औसफ सईद, काउंसल जनरल नूर रहमान शेख और हज काउंसल वाई. सबीर ने उनका स्वागत किया।”

    बुधवार की रात को नई दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमान में 419 तीर्थयात्री सवार थे।

    भारतीय हज मिशन के अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्री मदीना में आठ दिन तक ठहरेंगे और 12 जुलाई को मक्का के लिए रवाना होंगे।

    हज कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीर्थयात्रा करने वाले कुल 1,40,000 लोगों में से लगभग 21,000 लोग 21 जुलाई तक मदीना पहुंचेंगे। शेष 77,000 लोग 20 जुलाई से 5 अगस्त के बीच जेद्दाह पहुंचेंगे। 8 से 14 अगस्त तक हज होगा।

    पहली बार भारत से प्रस्थान करने से पहले मदीना परिसर में ठहरने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए कमरा आवंटित किया गया है। पूर्व आवंटन में तीर्थयात्रियों की आवाजाही के आवश्यक समय में और होटल व अपार्टमेंट बिल्डिग में आगमन प्रक्रिया में भारी कटौती की गई है। मक्का में पूर्व आवंटन प्रक्रिया कई वर्षो से चला आ रहा है।

    भारत से पहला हज विमान 20 जुलाई को अहमदाबाद से जेद्दाह के लिए उड़ान भरेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *