Sun. Jan 19th, 2025
    pok pm

    पाकिस्तान ने भारत को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री के विमान पर फायरिंग करने के लिए चेताया। पीओके के पीएम का विमान शनिवार दोपहर में जम्मू-कश्मीर के निकट एलओसी सीमा के निकट मंडरा रहा था।

    पीएम रज़ा फ़ारूक़ ने मीडिया को बताया कि वह अपने  पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ता के भाई और स्थानीय निवासियों से मुलाकात करने के लिए कठुआ जा रहे थे। जो लाइन ऑफ कंट्रोल के नज़दीक है। उन्होंने कहा अब्बासपुर पर भारतीय आर्मी ने उनके विमान पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा शुक्र है न हमें को चोट आयी, न विमान को क्षति पहुँची।

    उन्होंने बताया कि वह शून्य रेखा के नज़दीक थे लेकिन अपनी सरहद के दरमियान थे। हमारा सामान्य  विमान था सैन्य नहीं था। भारत की आर्मी को विमान पर फायर नहीं करना चाहिए था।

    भारत-पाक संधि के बाबत उन्होंने बताया कि ये नियम सैन्य विमान के लिए है ना कि सिविल विमान के लिए। उन्होंने कहा वह काफी बार उस इलाके का दौरा कर चुके हैं लेकिन इससे पहले ऐसी चूक नहीं हुई।

    पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने कहा कि ये फायरिंग सरासर अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय संधि का उल्लंघन है।

    साल 1991 में हुई इस संधि के मुताबिक एलओसी के एक किलोमीटर दायरे तक सामान्य विमान उड़ान नही भर सकता साथ ही ये दायरा सैन्य विमान के लिए 10 किलोमीटर है।

    भारतीय सेना के मुताबिक सफेद और नीले रंग के विमान ने सीमा पार की और दो से तीन मिनट तक भरतीय सीमा पर मंडराता रहा। उन्हें सीमा पार करने की चेतावनी देने के लिए हवा में हल्की फायरिंग की गई।

    सेना के प्रवक्ता ने कहा कि वह एक सामान्य विमान था और काफी ऊंचाई पर था। उन्हें आगाह करने के लिए हल्की बंदूकों से फायरिंग की गई। यदि सेना उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहती तो विमान वापस नही जा सकता था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *