पाकिस्तान का भारत के साथ लगी पूर्वी सीमा पर हवाई मार्ग को बंद रखने की समयसीमा को 14 जून तक बढ़ा दिया गया है। बुधवार को पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह सूचना साझा की है। क्षेत्रीय चिर प्रतिद्वंदियों के बीच महीनो से गतिरोध जारी है।
इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में स्थित जैश ए मोहम्मद समूह द्वारा कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर फियादीन हमला करवाया आया था। इसके प्रतिकार में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमला किया था। इसकी जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान ने भारत की सरहद पर वायुसेना का विमान भेजा और दोनों देशों के बीच हवाई लड़ाई हुई।
भारतीय एयरस्पेस को इस्तेमाल करने वाली विदेशी एयरलाइन्स को मजबूरन अधिक किराया वसूल करना पड़ रहा है क्यूंकि वह पाकिस्तानी हवाई मार्ग से उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इस बंद से यूरोप और दक्षिण पूर्वी एशिया की उड़ानों पर असर पड़ा है।
पाकिस्तानी नागरिक उड्डमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि “हवाई मार्ग अब 14 जून तक बंद रहेगा।” अधिकारी ने कोई अधिक जानकारी मुहैया नहीं की है। महत्वपूर्ण उड्डयन गलियारे में पाकिस्तान मध्य में स्थित हैं और इस पाबन्दी के ने प्रतिदिन सैकड़ों वाणिज्य और कार्गो उड़ानों को प्रभावित किया है। यात्रियों के लिए फ्लाइट का समाय और किराया अधिक कर दिया गया है।