Thu. Dec 19th, 2024
    भारतीय सेना का क्रैश हुआ जेट

    भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जैगुआर कल गुजरात के कच्छ इलाके के मुंडरा जिले में क्रैश हुआ हैं। भारतीय वायुसेना के जामनगर एयर बेस के इस जैगुआर फाइटर जेट को एयर कमोडोर संजय चौहान उड़ा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही स्थानिक पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और इस विषय में वायु सेना के जामनगर एयर बेस को भी जानकारी दी गयी।

    वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार, “जामनगर एयर बेस से संबंधित जैगुआर फाइटर जेट कल कच्छ के बेरजा गाँव के समीप क्रैश हुआ, जिसमे पायलट एयर कमोडोर संजय चौहान की मौत हुई हैं।”

    लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा के अनुसार, “आज(सोमवार) सुबह जैगुआर जेट ने अपने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर उडान भरी। प्लेन क्रैश के कारन पायलट एयर कमोडोर संजय चौहान को काफी क्षति पहुंची थी और दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो चुकी हैं। इस क्रैश की तहकीकात करने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।”

    आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, “क्रैश से पहले पायलट संजय चौहान ने खुदको इजेक्ट कर लिया था(आपातकालीन परिस्थियों में प्लेन से पैराशूट की मदत से बाहर आना), लेकिन वे बाख नहीं पाए।

    आपको बतादे, इससे घटना से कुछ महीने पहले, भारतीय वायु सेना का माइक्रोलाइट वायरस एसडब्लु-80 हेलिकॉप्टर असम के माजुली आइलैंड पर क्रैश हुआ था, जिसमे दो पायलटों की मौत हुई थी-विंग कमांडर जे जेम्स और विंग कमांडर डी वत्स। तकनिकी खराबी के बाद दोनों पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की लेकिन हेलिकॉप्टर जिले के उत्तरी भाग में स्थित रेत के टीलों से जा टकराया और जलने लगा।

    आपको बतादे, जैगुआर जेट एक ट्विन इंजन और सिंगल सीटर फाइटर जेट हैं, यह जेट मूलतः फ्रांस में बनाया जाता हैं। जैगुआर की अधिकतम रफ़्तार 1350 किलोमीटर प्रति घंटा हैं, इसके अलावा इस जेट में दो 30 मिलीमीटर वाली गन्स लगाई गयी हैं। जैगुआर जेट 4750 किलो तक बम ले जाने में सक्षम हैं।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *