भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक बड़ी पहल की योजना बनायी है। इसके अंतर्गत भारत एक 4000 रेलवे स्टेशन पर मुफ्त हाई स्पीड वाईफाई प्रदान करवाया जाएगा। इस पहल में रेलवे विभाग ने टाटा समूह से हाथ मिलाया है।
PoC के अंतर्गत 8 रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ वाईफाई :
फाइनेंसियल एक्सप्रेस के मुताबिक टाटा ग्रुप ने इस पहल का सुबूत देते हुए पहले ही बैंगलोर और मैसूर के बीच 8 रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सेवा शुरू कर दी है। इस योजना के अंतर्गत यात्री बिना कोई मूल्य चुकाए रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड वाईफाई का प्रयोग कर सकेंगे। टाटा ग्रुप द्वारा 8 रेलवे स्टेशन पर वाईफाई शुरू कर दिया गया है जिससे योजना की सफल शुरुआत हो गयी है। जल्द ही बचे हुए रेलवे स्टेशन पर भी काम किया जाएगा।
भारतीय रेलवे के बुरे समय में टाटा समूह ने किया समर्थन :
रेलवे स्टेशन पर वाईफाई की इस योजना पर पिछले साल से विचार किया जा रहा था। यह रेलवे मंत्री पियूष गोयल द्वारा पिछले साल नरेन्द्र मोदी से बैठक के बाद तय किया गया था लेकिन रेलवे के पास इतना खर्च उठाने के लायक वित्त नहीं है। इसके चलते योजन शुरू नहीं की जा सकी। ऐसे में टाटा समूह ने सहायता के लिए रेलवे स्टेशन पर वाईफाई लगवाने शुरू किये हैं।
टाटा समूह की इस पहल कीई वजह से भारतीय रेलवे को इस योजना पर अपनी तरफ से खर्च नहीं करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने टाटा समूह एक शीर्ष अधिकारियों से खुद जाकर चर्चा की। यह रेलवे स्टेशन का अज तक की सबसे बड़ी पहल होगी।
गूगल ने भी 400 स्टेशन पर लगवाए मुफ्त वाईफाई :
इस योजना से पहले गूगल ने भी भारतीय रेलवे के 400 स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा प्रदान की है। इससे अब तक भारत में कुल 712 रेलवे सतातीं पर मुफ्त हाई स्पीड वाईफाई लग चूका है। इसके अलावा भारतीय रेलवे के रेलटेल पहल के अंतर्गत भी कुछ स्टेशनों पर विफि लगवाया गया है।
लेकिन रेलवे विभाग इतना लाभ नहीं बना पाता है की वह इतनी बड़ी पहल खुद के खर्चे पर कर सके इसीलिए इसने टाटा समूह से सहायता ली है।
रेलवे की अन्य पहल :
रेलवे स्टेशन पर विफि लगवाने के अलावा रेलवे विभाग विभिन्न स्टेशनों की गति सुधारने के लिए और भी कई पहल कर रहा है। इसी के चलते हाला ही में जयपुर और मथुरा के रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह नया रूप दे दिया गया है।