Mon. Dec 23rd, 2024
    जूनियर ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बडे बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने शुक्रवार को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारतीय मीडिया को काफी पसंद करते है। ग्लोबल बिजनेस समिट में बोलते हुए ट्रम्प जूनियर ने कहा कि मैं भारतीय इतिहास में पहला ऐसा व्यक्ति हूं जो भारतीय मीडिया से प्यार करता है। भारतीय मीडिया बहुत अच्छा व सौम्य है।

    जूनियर ट्रम्प ने कहा कि भारतीय मीडिया, “आक्रामक और क्रूर” अमेरिकी मीडिया की तुलना में काफी सौम्य व शानदार है। इससे पहले भी जूनियर ट्रम्प ने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा था कि यहां के गरीब भारतीय लोगो के चेहरे पर हर परिस्थिति में मुस्कान रहती है।

    मैं भारत में पहली बार नहीं आया हूं, करीब 10 सालों बाद यहां आया हूं। जूनियर ट्रम्प ने बताया कि मेरे बयान के अगले दिन वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर गरीब लोगों को पसंद करता है क्योंकि वे मुस्कान रखते है।

    राजनीति पर बोलने से इनकार करते हुए जूनियर ट्रम्प ने कहा कि मैं यहां एक व्यापारी के रूप में आया हूं, न कि राजनीतिज्ञ की तरह। भारतीय मीडिया की तारीफ करते हुए जूनियर ट्रम्प ने अमेरिकी मीडिया की आलोचना की।

    गौरतलब है कि जब से डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बन है तब से ही वो अमेरिकी मीडिया के बारे में जमकर आलोचना करते है। अमेरिकी मीडिया व ट्रम्प के बीच की दूरी साफ तौर कहीं बार देखी गई है।

    भारत में गुरुग्राम के साइबर सिटी में ट्रम्प टावर्स है। जहां 258 फ्लैटों का निर्माण किया जाना है। इसी कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रम्प जूनियर, ट्रम्प टावर्स के निवेशकों का दिल जीतने और नए लोगों को इससे जोड़ने के लिए यहां पर आए है। जूनियर ट्रम्प का दौरा भारत में सिर्फ व्यावसायिक तौर पर ही है। जूनियर ट्रम्प जाने माने रियल एस्टेट कारोबारी माने जाते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *