मर्सिया के दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को विश्वकप में कांस्य पदक विजेता टीम स्पेन को 5-2 से मात दी।
मिजोरम की युवा स्ट्राकर लालरेम्सियामी ने इस मैच में दो गोल किए पहला गोल 17वें मिनट में आया तो वही दूसरा गोल खेल के 58वें मिनट में सामने आया, उनके अलावा इस मैच में नेहा गोयल 21वें, नवनीत कौर ने 32वें और रानी रामपाल ने 51वें मिनट में गोल किया।
लेकिन मैच में स्पेन की टीम द्वारा पहला गोल लगाया गया, स्पेन की तरफ से सातंवे मिनट में बर्टा बोनेस्टरे ने गोल दागा था।
निर्धारित इंडिया ने, हालांकि, इस मैच में जल्द ही वापसी करली और लालरेम्सियामी ने 17वें मिनट में एक बेहतरीन गोल लगाया और उसके चार मिनट बाद टीम ने नेहा गोयल की मदद से 2-1 से बढ़त बना ली। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था मैच में भारतीय टीम अपना नियंत्रण बनाए जा रही थी और 32वें मिनट में नवनीत ने टीम के लिए एक और गोल लगा लिया था।
कप्तान रानी ने भी खेल के 51वें मिनट में टीम के लिए गोल लगाया औऱ लालरेम्सियामी ने उसके सात मिनट बाद एक औऱ गोल लगाकर मैच में अपने दो गोल पूरे कर लिये थे और टीम को 5-2 से मैच जीत दर्ज करवा दी थी।
भारत के मुख्य कोच सोज़र्ड मारिजने ने कहा, “मैं प्रदर्शन से खुश हूं। हम अपने प्रदर्शन में और अधिक स्थिर होने के लिए काम कर रहे हैं और हम मैच दर मैच सुधार कर रहे हैं। यह एक प्रक्रिया है और हमें आगे बढ़ने के लिए ऐसे प्रदर्शनों को दोहराते रहना होगा।”
उन्होने आगे कहा, ” मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन और व्यवहार पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहा हूं। कुल मिलाकर, हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं और अपने घरेलू मैदान में विश्व कप पदक जीतने वाली टीम को हराकर इस युवा टीम के लिए एक बड़ा आत्मविश्वास बढ़ा है।”
भारत की महिला हॉकी टीम स्पेन के खिलाफ अब अपना अगला मैच गुरूवार को खेलेगी।