भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन जो पिछले हफ्ते भारतीय महिला टीम के कोच के लिए आवेदन करने के लिए सबसे ज्यादा उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार बन गए थे, उन्हे 20 दिसंबर को होने वाले कोच पद के इंटरव्यू के लिए अयोग्य माना गया है।
क्रिकेटनेक्स्ट के हवाले से खबर मिली है कि कर्स्टन को कोच बनने की दोड़ से बाहर कर दिया है क्योंकि वह रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रुप में अपना पद छोड़ने को तैयार नही है।
बीसीसीआई सूत्रो ने क्रिकनेक्स्ट को सोमवार को बताया कि “भारतीय महिला टीम के कोच के पद के लिए 28 उम्मीदवारों के नाम आए है और गैरी को रेस से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह आरसीबी के कोच के पद से हटने को तैयार नही है। इसके अलावा किसी और उम्मीदवार के साथ अभी कोई संघर्ष नही है।”
आरसीबी ने शनिवार को क्रिकेटनेक्स्ट को फ्रैंचाइजी के लिए कर्स्टन की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की थी। आरसीबी के प्रवक्ता ने क्रिकेटनेक्स्ट को सूचित किया था, “कर्स्टन आरसीबी कोच हैं और कम से कम सीजन के अंत तक वह कोच बने रहेंगे।”
गैरी की अनुपस्थिति में, कोच पद के लिए जो अन्य आवेदक है उसमें दक्षिण-अफ्रीका के हर्शेल गिब्स इंग्लैंड के दिमित्री मस्करेनहास के साथ-साथ वेंकेटेश प्रसाद और भारत से डब्ल्यूवी रमन शामिल है।
सूत्र ने कहा “इन सभी उम्मीदवारो में गिब्स, वेंकेटेश प्रसाद और डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला टीम के कोच पद के लिए पसंदीदा माना जा रहा है, लेकिन विज्ञापनदाता समिति 20 दिसंबर को इंटरव्यू के बाद अंतिम निर्णय लेगी।”
प्रसाद इससे पहले 2007 से 2009 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके है और यह सामान्य भूमिका उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी निभाई थी, लेकिन एक हफ्ते पहले उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज खिलाड़ी रयॉन हैरिस ने ली है। वही तमिलनाडु की टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन इससे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बैटिंग कोच रह चुके है।
गिब्स, जिन्होने दक्षिण-अफ्रीका की तरफ से 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी-20 मैच खेले है, उन्होने अपना कोचिंग करियर कुवैत की टीम से शुरु किया। उसके बाद उनको इस साल अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बाल्क लेजेंड की तरफ से कोच पद के लिए चुना गया था।
जो भी उम्मीदवार कोच के पद के लिए चुना जाएगा उसे बीसीसीआई सालाना 3 से 4 करोड़ रुपये की रकम देगी विज्ञापनदाता समिति कपिल देव, अनशुमन गायकवाड और सांता रांगास्वामी 20 दिसंबर को कोच पद के लिए इंटरव्यू लेंगे।