भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मैच में भी जीत से दूर रख दिया। भारत ने बारिश के कारण नौ ओवरों तक किए गए इस मैच में पांच रन से जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है।
भारत ने नौ ओवरों में सात विकेट खोकर 50 रन बनाए। विंडीज की टीम 51 रनों का पीछा करते हुए नौ ओवरों में पांच विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी।
भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने सात, जेम्मिाह रोड्रिगेज ने छह, वेदा कृष्णमूर्ति ने पांच, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छह, तानिया भाटिया ने आठ रनों का योगदान दिया।
विंडीज के लिए हेलन मैथ्यूज और चिनले हेनरी ने 11-11 रनों का योगदान दिया। नताशा मैक्लीन ने 10 रनों का योगदान दिया। तमाम कोशिशों के बाद भी टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गई।
भारत के लिए अनुजा पाटील ने दो रन लिए। दीप्ती शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।