Mon. Dec 23rd, 2024
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    2017 में हुए महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में 88 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगभग सात महीने बाद मैदान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही थी, अगला मुक़ाबला किम्बर्ली में ही 7 फरवरी यानि कल होगा। इस जीत की नायिका स्मृति मंधना रही जिन्होंने सर्वाधिक 84 रन बनाए, वहीं गेंदबाज़ों में झूलन गोस्वामी ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को धूल चटा दी।

    भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, भारतीय ओपनरों ने पहले विकेट के लिए पचास रन की साझेदारी और दूसरे विकेट के लिए निन्यानवे रन की साझेदारी कर इस फैसले के सही होने पर मोहर लगा दी। हालांकि जब भारत एक समय पर विकेट खोने की वजह से परेशान था, तब हरमनप्रीत कौर और सुषमा वर्मा ने टीम को सहारा देकर एक लड़ने लायक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के समक्ष खड़ा किया।

    दक्षिण अफ्रीका की पारी बेजान रही और 213 रन के लक्ष्य के आस पास तक वह नहीं पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ ज़्यादा देर टिक नहीं पाया झूलन गोस्वामी ने अपनी ज़बरदस्त गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को अपने घुटनों पर ला दिया। इस सिरीज़ के विजेता को सीधा 2021 के विश्वकप में प्रवेश मिल जाएगा, ऐसे में दोंनो ही टीमें चाहेंगी की वे आगे आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करें।