बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम मुंबई में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी, जो 22 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच के साथ शुरू होने वाली आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
यही नही एकदिवसीय सीरीज के बाद यह दोनो टीमें 4 मार्च से 3 टी-20 मैचो की सीरीज भी खेलेगी। सीरीज का पहला टी-20 मैच गुवाहटी में खेला जाएगा।
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक रिलिज में कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत की महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पेटीएम सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की।”
भारतीय समय अनुसार सीरीज के तीनो एकदिवसीय मैच सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे तो वही टी-20 मैचो का समय सुबह 10 बजे का रखा गया है। सीरीज के सारे वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 22 फरवरी को तो वही दूसरा और तीसरा वनडे मैच 25 और 28 फरवरी को खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज के तीनो मैच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जाएंगे। पहला मैच 4 मार्च को तो वही दूसरा और तीसरा मैच 7 और 9 मार्च को खेला जाएगा।
सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम बीपी-11 के खिलाफ 18 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी।
भारत की महिला क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टीम को पांच वनडे और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला वनडे मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। उसके बाद के वनडे मैच जनवरी 26, 28, 31 और 3 फरवरी को खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेलेगी। बाकि के बचे दो मैच 8 और 10 फरवरी को खेले जाएंगे।
पिछले साल वेस्टइंडीज में हुए विश्वकप के बाद से टीम एकजुट होकर अब मैच खेलेगी। इससे पहले मिताली राज और पूर्व कोच रमेश पोवार के विवाद को लेकर टीम का मनोबल बहुत कम हुआ था। जहां टीम दो हिस्सो में बट चुकी थी।