पिछले कुछ साल की बात करे तो भारतीय फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री ने टीम की तरफ से बहुत मैच खेले हैं। उन्होनें अपने इंटरनैशनल करियर में खेले गए 103 मैचों में अबतक 65 गोल दागे है जो कि इस समय अर्जनटीना के स्टार प्लेयर लिओनेल मेस्सी के साथ 19वें पायदान पर हैं।
वह 17 नंवबर को जोरडन के खिलाफ अम्मान में खेले जाने वाले मैत्री मैच के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे। वह अपने कल्ब बेंगलुरु एफ सी और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मैच में एड़ी की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कोंसटेनटाइन ने टीम को सुनील छेत्री के बिना खेलने की आदत डालने को कहा, क्योंकि वह हर वक्त टीम के साथ नहीं होंगे।
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कोंटेस्टाइन का कहना है कि टीम में उनकी तरह खेल की समझ रखना बहुत बड़ी बात हैं, लेकिन किसी ना किसी प्लेयर को उनकी तरह खेलना होगा और टीम के साथ भविष्य में होने वाले मैच के लिए तैयार रहना होगा।
जोरडन के खिलाफ अम्मान मे खेले जाने वाले मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलेने वाले खिलाड़ी सुनील छेत्री टीम का हिस्सा नहीं है तो उनके बिना टीम के लिए नए स्ट्राइकर के तौर पर पांच प्लेयर टीम में ओर जोड़े गए हैं, जिसमें लालफेकुला जेजे, सुमित पस्सी, फारुख चौधरी, बलवंत सिंह और मनवीर सिंह को शामिल किया गया हैं।
लेकिन इन पांच नए प्लेयर्स ने इंडियन सुपर लीग में अबतक के खेले गए मैचों में कोई गोल नहीं दागा हैं तो, भारतीय कोच के लिए इन यंग आउट ऑफ फार्म चल रहे खिलाड़ियों में से स्ट्राइकर चुनना बेहद मुश्किल होगा।