ऑस्ट्रेलिया की बस पर हुई पत्थरबाज़ी की घटना पर भारतीय फैंस ने गुवाहाटी एकत्रित होकर ऑस्ट्रेलिया की टीम से माफ़ी मांगी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम गुवाहाटी में होटल ब्लू रेजीडेंसी में रुकी हुई थी, जहा भारत के प्रशंसकों ने एकत्रित होकर माफ़ी के पोस्टर के साथ उस रात हुई शर्मनाक घटना पर माफ़ी मांगी।
गुवाहाटी में हुए टी-20 मैच में भारत की 8 विकेट से हार हुई थी, जिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर ग्राउंड से होटल आते वक़्त पत्थर फेंके थे। इस घटना की जानकारी ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच ने ट्वीट कर दी थी। जिस पर सभी ने प्रतिक्रिया दी थी, पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने इसकी निंदा की थी और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी।
Pretty scary having a rock thrown through the team bus window on the way back to the hotel!! pic.twitter.com/LBBrksaDXI
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 10, 2017
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी बवाल मच गया था। लोगो ने उस इलाके में मैच के प्रतिबंध तक की मांग कर दी थी, जिस पर अधिकारियो ने कहा की कुछ लोगो की हरकत की वजह से पुरे शहर पर इल्ज़ाम नहीं लगा सकते।
फैंस अपने-अपने पोस्टर के साथ होटल के बहार पहुंचे जहां उन्होंने आपने पोस्टर पर अलग-अलग बाते लिखे हुए थे। एक ने लिखा था ‘यह हमारे लिए शर्म की बात है कि कुछ पागल लोगो ने ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर पत्थर फेंके है’। वहीँ कई पोस्टर थे जिनमे ‘सॉरी ऑस्ट्रेलिया’ लिखा हुआ था।
Fans apologising to team #Australia outside their hotel #INDvAUS #Guwahati #BarsaparaStadium pic.twitter.com/7qADF5rtIa
— Vishal (@melancholic__v) October 11, 2017
ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर हेनरिक्स ने इस पर कहा कि बस पर हमला होना आदर्श की बात नहीं है, परन्तु आसाम में जो समर्थन प्रशंशक और बच्चो द्वारा मिला वह काफी दयालु है आगे उन्होंने कहा कि अच्छे माहौल को चियर्स।
Whilst the bus home last night wasn’t ideal, the support from fans & children across Assam today in response was kind. Cheers 2 good vibes✌🏼
— Moises Henriques (@Mozzie21) October 11, 2017