Thu. Jan 23rd, 2025

    भारतीय पुरुष सीनियर हॉकी टीम के 33 खिलाड़ियों ने सोमवार से हुई राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प के लिए कोच ग्राहम रीड को रिपोर्ट किया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शुरू हुई यह कोचिंग कैम्प आठ दिसंबर को समाप्त होगा। भारतीय पुरुष टीम ने हाल ही में रुस को एग्रीगेट स्कोर 11-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई किया है। टीम अब ओलंपिक क्वालीफायर्स में किए गए अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेगी।

    अगले साल जनवरी में होने वाले एफआईएच प्रो लीग को ध्यान में रखते हुए टीम अब तीन सप्ताह तक चलने वाले कैम्प में अपनी लय कायम रखने और फिटनेस ट्रेनिंग हासिल करने पर काम करेगी।

    रीड ने कहा, “इन तीन सप्ताह तक कोई टूर्नामेंट नहीं है, जिससे कि हमारे पास टीम की रणनीतियों और खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार करने पर ध्यान देने का मौका है। इस दौरान हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। यह कैम्प हमें अपने रोड मैप में सुधार करने में मदद करेगा।”

    टीम (संभावित:) :

    गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्णा बहादुर पाठक।

    डिफेंडर्स : हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, नीलम संजीप ऐस, जर्मनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की,

    मिडफील्डर्स : मनप्रीत सिंह, सुमित, नीलकांत शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद , आशीष कुमार टोपनो, सैयद निजाम रहीम, राज कुमार पाल।

    फॉरवडर्स : मनदीप सिंह, अक्षदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, गुरसाहिब जीत सिंह, शमशेर सिंह, सिमरनजीत सिंह, एस.वी. सुनील, गुरजतं सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *