Sun. Jan 5th, 2025
    शाह महमूद कुरैशी

    भारत और पाकिस्तान के मध्य एयरस्ट्राइक के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की हिरासत में हैं। भारत पायलट की रिहाई के लिए काफी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि “उनका मुल्क अभिनन्दन को रिहा करने पर विचार कर सकता है, लेकिन इसके लिए दोनों देशों के मध्य हालात समान्य होने चाहिए।”

    पायलट की वापसी के लिए हालात सामान्य जरुरी

    शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि “मैं भारत को यह सन्देश देना चाहता हूँ कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है, जिसकी जिम्मेदार एयरफोर्स है। हम जेनेवा संधि से वाकिफ हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ की आपके पायलट सुरक्षित हैं। उन्हें हर किस्म की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।”

    उन्होंने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के मध्य हालातों के सामान्य होने के बाद ही पायलट को रिहा करने पर विचार किया जा सकता है। पायलट की जो भी जरुरत होगी हम देंगे। हमारी उनके साथ कोई दुश्मनीं नहीं है। हालातों की बेहतरी के बाद ही पाकिस्तान  जरुरी कदम उठाने के बाबत सोच सकता है।”

    पाक विदेश मंत्री ने पायलट को सुरक्षित वापस करने के बाबत कहा कि “पाकिस्तान इस पर खुले दिल से विचार कर सकता है।”

    भारत ने कहा कि “पाकिस्तान इस बात को सुनिश्चित करें कि उनकी हिरासत में पायलट को किसी तरह का नुकसान नहीं पंहुचाया जायेगा। भारत पायलट की जल्द और  सुरक्षित वापसी की उम्मीद करता है।

    जेनेवा संधि का उल्लंघन

    पाकिस्तान ने भारत के पायलट अभिनन्दन वर्धमान की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दी है। जिस पर भारत ने आपत्ति दर्ज की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि “वीडियो में जख्मी वायुसेना के जवान को दिखाना अशोभनीय था और यह अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार और जेनेवा संधि का उल्लंघन है। अफ़सोस, पाकिस्तान अपनी सरजमीं से संचालित आतंकवाद पर कार्रवाई करने की बजाये पाकिस्तान भारत के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाये हुए हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *