Sat. Nov 23rd, 2024
    विराट कोहली

    ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है यही नही कप्तान विराट कोहली भी टेस्ट में बल्लेबाजो की लिस्ट में टॉप पर बरकरार है। आईसीसी ने नवीनतम आईसीसी रैंकिंग सोमवार को रिलिज की थी।

    116 अंको के साथ,  भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। वही कप्तान विराट कोहली 922 अंको के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन से 25 अंक आगे है। कैन विलियमसन 857 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।

    चेतेश्वर पुजारा अपनी ड्रीम सीरीज के बाद टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है तो वही भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टेस्ट में टॉप-20 बल्लेबाजो में शुमार है। पंत इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में 17वें स्थान पर है।

    गेंदबाजो की लिस्ट में दक्षिण-अफ्रीका के कगिसो रबाडा शीर्ष पर बरकरार है। भारत की टीम से स्पिन गेंदबाज आर.अश्विन और रवींद्र जडेजा 5वें और 9वें स्थान पर है। जसप्री बुमराह 711 अंको के साथ 15वें स्थान पर आ गए है।

    इंग्लैंड की टीम को अपना तीसरा स्थान बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचो की सीरीज जीतनी होगी। वही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी दो टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जाएगी। जो टीम जीतेगी उसे अंक में फायदा मिल सकता है।

    अगर इंग्लैंड वेस्टइंडीज से 3-0 से सीरीज जीत लेती है तो टीम के 109 अंक हो जाएंगे लेकिन इंग्लैंड की टीम फिर भी दक्षिण अफ्रीका से और भारत से पीछे रहेगी। वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त आठवें स्थान पर है।

    दूसरी सीरीज की बात करे तो, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम के अभी पांचवे और छठे स्थान पर है। और सीरीज का परिणाम कुछ भी हो यह दोनो टीमें फिर भी इसी स्थान पर रहेगी।

    अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से दो मैचो की सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन अंको का फायदा होगा और टीम के 104 अंक हो जाएंगे। अगर श्रीलंका की टीम दोनो मैच हारती है तो दो अंक कम होने के साथ टीम के नाम 89 अंक रह जाएंगे। अगर श्रीलंकाई टीम टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करती है तो टीम के 95 अंक हो जाएंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *