Wed. Jan 22nd, 2025
    भारतीय टीम

    आपको बता दें लगभग 2 साल तक एशिया उप-महाद्वीपों पर खेलनी वाली भारतीय टीम का आने वाले नए साल की 5 तारीख के साथ दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विदेशी दौरा आरम्भ होने वाला है। गौरतलब है कि भारतीय टीम वहां 5 जनवरी से 24 फरवरी तक के एक लम्बे दौरे पर जाने वाली है जहां वह 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 की श्रृंखला खेलने वाली है।

    इसी सिलसिले में मुंबई में पूर्व-प्रस्थान प्रेस कॉन्फ्रेंस में, हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने बताया कि “अगले 18 महीने में भारतीय क्रिकेट को कैसे परिभाषित किया जा सकता है, दक्षिण अफ्रीका में चुनौतियों के बारे में, वहाँ कैसी मानसिकता हो, जिसे सभी परिस्थितियों के लिए तैयार किया जाना चाहिए”।

    दरअसल, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच और कप्तान ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्भोधित किया जिसमें एक पत्रकार द्वारा “दक्षिण अफ्रीका भारत के बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल चुनौती है” सवाल पूछे जाने पर कोच शास्त्री ने कहा कि “वह पिछले चार-पांच वर्षों से एक साथ खेल रहें हैं, यह अनुभव उन्हें अच्छी स्थिति में खड़ा करेगा। हालात चुनौतीपूर्ण होंगे, लेकिन जैसा मैंने पहले कहा है, यह आने वाले डेढ़ साल भारतीय क्रिकेट को परिभाषित करेगा – दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूँ कि अगले 18 महीनों के बाद यह एक बेहतर भारतीय टीम होगी”।

    उन्होंने आगे कहा कि “अगर हमारे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है, तो हम अपने बल्लेबाजों के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”