Thu. Dec 19th, 2024
    धवन और के एल राहुल

    भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 329 रन बनाकर दिन की समाप्ति की। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा। शिखर और के एल राहुल ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़े। यह श्रीलंका में उसके विरुद्ध पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू और मनोज प्रभाकर के नाम था जिन्होंने 1993 में 171 रनो की साझेदारी की थी।

    शिखर धवन श्री लंका के खिलाफ

    इससे पहले सुबह भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ओपनिंग में आये शिखर धवन और के एल राहुल ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़ डाले। इसके बाद राहुल 85 रन बनाकर आऊट हुए । राहुल के आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने आये लेकिन सिर्फ 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पुजारा के आउट होने पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आये। विराट ने संभल कर बल्लेबाजी कि लेकिन पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए। दिन ख़तम होने पर हार्दिक पंड्या और रिद्धिमान शाह मैदान में डटे हुए थे। भारत का स्कोर 329 रन पर 6 विकेट था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।