ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पैन ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजो की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय टीम का मौजूदा गेंदबाजी अतिक्रमण विश्व में सबसे अच्छा है और टीम के गेंदबाज बल्लेबाजो पर ज्यादा दवाब नही आने देते है। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीती है।
पैन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए चौथे टेस्ट मैच के बाद कहा, “भारतीय मौजूदा गेंदबाजी अतिक्रमण वास्तव में बहुत अच्छा है, हमें नही लगता ऑस्ट्रेलिया में हमने उन्हें पर्याप्त क्रेडिट दिया है कि वे कितने निरंतर है। भारत के तीनो ही तेज गेंदबाजो ने बहुत अच्छी पेस गेंदबाजी की, वे दबाव में भी निरंतर में थे।
आगे पैन ने कहा, ” हमारे अनुभवी खिलाड़ियो के लिए भी उनकी गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजी करना आसान नही रहा। मार्कस (हैरिस) और ट्रैविस (हेड) को ही यह दिखाने के लिए मिला कि वह दुनिया में सबसे अच्छे आक्रमण के खिलाफ रन बना सकते है। हमारे लिए बस यह ही एक सकारात्मक है।”
चार टेस्ट मैचो की सीरीज में भारतीय टीम ने पहला और तीसरा टेस्ट मैच जीता जो एडिलेड और मेलबर्न में खेले गए थे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर पाई जो कि पर्थ में खेला गया था। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन का खेल बारिश की वजह से नही हो पाया जिसकी वजह से सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ करार दिया गया।
पैन ने कहा एडिलेड टेस्ट मैच हमारे पक्ष में भी जा सकता था, लेकिन उस मैच में हमने जो मौके गंवाए थे। उसका भारतीय टीम ने भरपूर फायदा उठाया, जिसके कारण भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट जीतने में कामयाब रही।
उन्होने कहा, ” एडिलेड टेस्ट, हम ईमानदारी से महसूस करते है कि हमने उस टेस्ट मैच को हाथ से जाने दिया। हमारे पास एडिलेड टेस्ट जीतने के लिए कई मौके आए पर हम उन पर निखर नही पाए और उन अहम मौको पर टीम इंडिया ने बाजी मार ली। अगर अब देखते है तो, अगर हम वह टेस्ट मैच जीत जाते तो, आज सीरीज 2-1 से हमारे पक्ष में होती।”