भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होन से पहले प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि भारतीय एकदिवसीय टीम में अब कोई छेड़छाड़ और बदलाव नहीं किये जाएंगे।
15 सदस्यों की इस एकदिवसीय टीम को 5 जून को अपना पहला आईसीसी वर्ल्ड कप मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना हैं। ऐसे में कोच का कहना है कि इस समय टीम में उलटफेर करना ठीक नहीं हैं। साउथ अफ्रीका से पहले 5 जून तक भारतीय टीम को बस 13 एकदिवसीय मैच और खेलने हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ खेले जाएंगे।
कोच रवि शास्त्री का कहना कि इन 15 खिलाड़ियो को ही ज्यादातर मैच खिलाएंगे, टीम में इस वक्त बदलाव करना ठीक नहीं रहेगा, और हमे अपना ध्यान केंद्रित करते हुए इन खिलाड़ियो के ऊपर ज्यादा काम करना हैं। हम अपने बचे 13 मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनेंगें।
21 नंवबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20, 4 टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप 2019 को नजर मे रखते हुए भारत के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण हैं।
कोच रवि शास्त्री के साथ प्रेस कांफ्रेस में बैठे भारत के कप्तान विराट कोहली ने टीम की बैटिंग कि बात करते हुए कहा आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मध्यम वर्ग के बल्लेबाजों को टीम के लिए अपना योगदान देने बहुत जरुरी हैं और इस बार हम सभी प्रारुपों को ध्यान में रखते हुए अच्छा प्रदर्शन देंगें। कप्तान ने अपनी टीम की बालिंग के अतिक्रमण की तारीफ की और कहा गेंदबाजो ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में खेहमरली गई टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था
भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि हमनें इंग्लैड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में जो गलतियां की थी वो दोबारा नहीं दोहराएंगे। सभी प्लेयर्स इस बार अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं।