Tue. Dec 24th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनो ही एकदिवसीय रैकिंग चार्ट में टॉप पर बरकरार है। अगर भारतीय टीम आने वाले अपने आठ एकदिवसीय मैच जीत जाती है तो टीम एकदिवसीय रैंकिंग में इंंग्लैंड से सिर्फ एक अंक पिछे रह जाएगी।

    भारतीय टीम को अपने आगामी एक दिवसीय मैचो में 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने है तो वही पांच मैचो की सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। अगर भारत यह 8 एकदिवसीय मैच जीत लेता है तो टीम के नाम 125 अंक हो जाएंगे। और उसके बाद टीम इंग्लैंड से सिर्फ एक ही अंक पिछे रह जाएगी। वही पाकिस्तान की टीम को दक्षिण-अफ्रीका से आगे आने के लिए उनको 5-0 से हराना होगा।

    इंग्लैंड की टीम इस समय 126 अंको के साथ एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है, जबकि दूसरे स्थान पर 121 अंको के साथ भारतीय टीम बनी हुई है। कोहली और रोहित शर्मा ने एकदिवसीय बैटिंग चार्ट में अपनी शानदार रैंकिंग बरकरार रखी है। जिसमें विराट कोहली नंबर-1 पर तो वही रोहित शर्मा नंबर-2 पर है। गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर है, उनके पिछे दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के रहस्मय स्पिनर राशिद खान है। और तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के बाए हाथ के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव हैं।

    अगर और भारतीय खिलाड़ियो की बात करे तो,  रैंकिंग चार्ट में बल्लेबाज शिखर धवन 9वें स्थान पर है और लेग-स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल, इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज आदिल राशिद के साथ छठे स्थान पर बने हुए है।

    वही हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से मिली एकदिवसीय सीरीज में जीत से न्यूजीलैंड के गेंदबाजो ने भी आईसीसी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया है। जिसमें न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन 31वें स्थान पर बने हुए है। सीरीज में ईश सोढ़ी ने आठ विकेट लिए जिससे वह 26 पायदानो की छलांग लगाने में सफल रहे, वही उनके साथ फर्ग्यूसन ने दो मैचो में 6 विकेट लिए जिससे वह 12 पायदानो में छलांग लगाने में सफल रहे।

    एकदिवसीय टीम रैंकिंग की बात करे तो, न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त तीसरे स्थान पर है। वही श्रीलंका की टीम एकदिवसीय रैंकिंग में 78 अंको के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *