पिछले कुछ दिनों से भारतीय चीन की सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है। ऐसे में तनाव के बीच भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चीन के शी जिनफिंग से ब्रिक्स की बैठक में मिलेंगे। जाहिर है सीमा पर विवाद शुरू होने के बाद ये दोनों नेताओं की पहली मुलाक़ात है।
चीन के उप विदेश मंत्री ली बेएडॉन्ग ने बताया की दोनों नेता जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में होने वाले ब्रिक्स के जी-20 सम्मलेन में मिलेंगे। इससे पहले मोदी-जिनफिंग मि मुलाक़ात पिछले महीने अस्ताना में एक शिखर सम्मलेन में हुई थी। लेकिन उस वक़्त दोनों देशों के बीच सब कुछ सही था।
आपको बता दें की पिछले कुछ दिनों से सिक्किम की सीमा पर दोनों देशों के बीच संघर्ष चल रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद हुआ है। ऐसे में ये देखना होगा की मोदी और जिनफिंग की इस मुलाक़ात से इसपर क्या असर पड़ता है। दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात सितम्बर में होगी जहाँ जिनफिंग इस सम्मलेन की अध्यक्ष्ता करेंगे।